Booster Dose: कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज आज से लगेगी, जानिए हर सवाल का जवाब
देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. तीसरी लहर में मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में अब बूस्टर डोज या प्रीकॉशन डोज देने की तैयारी कर ली गई है. आज से हेल्थ केयर वर्कर्स और 60+ जिन्हें कोई comorbidity है, उनको वैक्सीन की तीसरी डोज दी जाएगी. लेकिन इस बूस्टर डोज को लेकर भी कई सवाल हैं, जैसे- कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी? रेजिस्ट्रेशन फिर करवाना होगा या नहीं? कितने टाइम बाद ले सकते हैं बूस्टर डोज? आइए ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानते हैं.
J-K: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी किए ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
Encounter in Kulgam: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग की गई. इसमें सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ शुरू हो गई थी. हालांकि आतंकी किस संगठन के थे, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है.
ओमिक्रॉन की दहशत के बीच कोरोना का नया 'स्ट्रेन' Deltacron कितना खतरनाक? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
कोरोना के नए नए रूप सामने आते जा रहे हैं, इससे इस महामारी को लेकर आशंकाएं गहराती जा रही हैं. कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के खतरे के बीच साइप्रस के एक वैज्ञानिक ने कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लगाया है. यह कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट का मिक्स बताया जा रहा है. इसे डेल्टाक्रॉन (Deltacron) नाम दिया गया है.
Cancelled Trains List Today, 10 Jan 2022: भारतीय रेलवे ने हर रोज की तरह आज यानी 10 जनवरी 2022 को प्रभावित होने वाली ट्रेनों की लिस्ट अपडेट कर दी है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने आज (सोमवार) 387 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है. जबकि 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है.
NZ vs BAN, Ross Taylor: बांग्लादेश ने जीता दिल, रॉस टेलर को दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर', VIDEO
NZ vs BAN: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. यह टेस्ट मैच कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर के लिए बेहद खास है. न्यूजीलैंड के सबसे सफलतम टेस्ट बल्लेबाज सफेद जर्सी में न्यूजीलैंड के लिए आखिरी बार सफेद जर्सी में खेलते दिखाई दे रहे हैं. टेलर जब अपने आखिरी टेस्ट मैच में मंगलवार को बैटिंग करने के लिए मैदान पर आ रहे थे तो अद्भुत नजारा दिखाई दिया.