scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 फरवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 फरवरी, 2025 की खबरें और समाचार: प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पुण्य की डुबकी लगाने के लिए लोग प्रयागराज बस और पर्सनल वाहन और ट्रेन से आ रहे हैं.

Advertisement
X
ताज़ा ख़बरें
ताज़ा ख़बरें

प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पुण्य की डुबकी लगाने के लिए लोग प्रयागराज बस और पर्सनल वाहन और ट्रेन से आ रहे हैं. वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हराकर सत्ता का 27 वर्षों का वनवास खत्म करने के बाद बीजेपी के लिए अब अगली चुनौती मुख्यमंत्री चुनना है. कई दावेदारों के नाम भी चर्चा में आने लगे हैं. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1- रोड, बस, ट्रेनें सब पैक! AC कोच की हालत जनरल से भी बदतर... महाकुंभ की मुश्किलों भरी यात्रा की ग्राउंड रिपोर्ट

प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते पूरा शहर जाम हो गया है. यहां तक की ट्रेन के एसी कोच भी जनरल डिब्बे में तब्दील हो गए हैं.

2- प्रवेश वर्मा को मिलेगा केजरीवाल को हराने का इनाम या दिल्ली में भी बनेगा सरप्राइज CM? BJP में क्या चल रहा 

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के मन में क्या चल रहा है इसका अनुमान लगाना हाल के वर्षों में राजनीतिक विश्लेषकों और पत्रकारों के लिए मुश्किल ही रहा है. पिछले कई मौकों पर ऐसा हुआ कि जब मीडिया में कुछ नामों की चर्चा होती रही है और भारतीय जनता पार्टी ने कोई अनजान चेहरा सामने करके सबको चौंका दिया है.

Advertisement

3- खतरे में 3000 कर्मचारियों की नौकरी, इस कंपनी में लिस्ट तैयार... आज से होगी शुरुआत!

साल 2025 की शुरुआत से ही तमाम दिग्गज कंपनियों में छंटनी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. Google से लेकर Microsoft-Amazon तक ने सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. अब इस लिस्ट में मार्क जुकरबर्ग की कंपनी भी शामिल होने जा रही है.

4- PM मोदी आज से विदेश दौरे पर... व्हाइट हाउस में बात, ट्रंप के साथ डिनर, पेरिस से वॉशिंगटन DC तक ये है पूरा शेड्यूल

पीएम मोदी दो देशों की यात्रा के पहले पड़ाव के तहत आज फ्रांस में होंगे. वह 10 फरवरी से 12 फरवरी तक पेरिस में रहेंगे. इस दौरान वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट की सहअध्यक्षता करेंगे.

5- गाजा को खरीदने का प्लान, अमेरिका में फिलिस्तीनियों की एंट्री और अरब देशों के लिए भी ऑफर... ट्रंप ने क्या-क्या सोचकर रखा है?

राष्ट्रपति ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह गाजा को खरीदकर उस पर मालिकाना हक रखना चाहते हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि वह गाजा के कुछ हिस्सों पर पुनर्निर्माण के लिए मिडिल ईस्ट के कुछ देशों को इसमें शामिल कर सकता है.
 

 
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement