प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पुण्य की डुबकी लगाने के लिए लोग प्रयागराज बस और पर्सनल वाहन और ट्रेन से आ रहे हैं. वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हराकर सत्ता का 27 वर्षों का वनवास खत्म करने के बाद बीजेपी के लिए अब अगली चुनौती मुख्यमंत्री चुनना है. कई दावेदारों के नाम भी चर्चा में आने लगे हैं. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते पूरा शहर जाम हो गया है. यहां तक की ट्रेन के एसी कोच भी जनरल डिब्बे में तब्दील हो गए हैं.
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के मन में क्या चल रहा है इसका अनुमान लगाना हाल के वर्षों में राजनीतिक विश्लेषकों और पत्रकारों के लिए मुश्किल ही रहा है. पिछले कई मौकों पर ऐसा हुआ कि जब मीडिया में कुछ नामों की चर्चा होती रही है और भारतीय जनता पार्टी ने कोई अनजान चेहरा सामने करके सबको चौंका दिया है.
3- खतरे में 3000 कर्मचारियों की नौकरी, इस कंपनी में लिस्ट तैयार... आज से होगी शुरुआत!
साल 2025 की शुरुआत से ही तमाम दिग्गज कंपनियों में छंटनी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. Google से लेकर Microsoft-Amazon तक ने सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. अब इस लिस्ट में मार्क जुकरबर्ग की कंपनी भी शामिल होने जा रही है.
पीएम मोदी दो देशों की यात्रा के पहले पड़ाव के तहत आज फ्रांस में होंगे. वह 10 फरवरी से 12 फरवरी तक पेरिस में रहेंगे. इस दौरान वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट की सहअध्यक्षता करेंगे.
राष्ट्रपति ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह गाजा को खरीदकर उस पर मालिकाना हक रखना चाहते हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि वह गाजा के कुछ हिस्सों पर पुनर्निर्माण के लिए मिडिल ईस्ट के कुछ देशों को इसमें शामिल कर सकता है.