scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 दिसंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 दिसंबर, 2024 की खबरें और समाचार: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सरकारों की ओर से फ्री में दी जा रही सुविधाओं को लेकर सवाल उठाया है. कोर्ट ने पूछा कि आखिर फ्री की रेवड़ी कब तक बांटी जाएगी?...

Advertisement
X
सीरिया में तेजी से बिगड़ रहे हालात.
सीरिया में तेजी से बिगड़ रहे हालात.

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सरकारों की ओर से फ्री में दी जा रही सुविधाओं को लेकर सवाल उठाया है. कोर्ट ने पूछा कि आखिर फ्री की रेवड़ी कब तक बांटी जाएगी? वहीं, केंद्र सरकार ने सोमवार को संसद में बताया कि देश भर में कुल 994 संपत्तियों पर वक्फ द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने की सूचना मिली है, जिसमें अकेले तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 734 ऐसी संपत्तियां हैं. जबकि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतते ही साउथ अफ्रीका ने WTC फाइनल का समीकरण गड़बड़ा दिया है. पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

'फ्री की रेवड़ी कब तक बांटेंगे, रोजगार के मौके बनाने पर दें ध्यान...', सुप्रीम कोर्ट का तल्ख सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सरकारों की ओर से फ्री में दी जा रही सुविधाओं को लेकर सवाल उठाया है. कोर्ट ने पूछा कि आखिर फ्री की रेवड़ी कब तक बांटी जाएगी? कोर्ट ने कहा कि कोविड महामारी के बाद से मुफ्त राशन प्राप्त कर रहे प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर बनाने की जरूरत है.

'देश में 994 संपत्तियों पर वक्फ का अवैध कब्जा...', केंद्र ने संसद में बताई कुल 872352 प्रॉपर्टीज की डिटेल

केंद्र सरकार ने सोमवार को संसद में बताया कि देश भर में कुल 994 संपत्तियों पर वक्फ द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने की सूचना मिली है, जिसमें अकेले तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 734 ऐसी संपत्तियां हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता जॉन ब्रिटास के सवालों के एक लिखित जवाब में, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने वक्फ पर उपलब्ध जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि देश में वक्फ अधिनियम के तहत 872,352 अचल और 16,713 चल वक्फ संपत्तियां पंजीकृत हैं.

सीरिया में असद फैमिली का उदय, पनपता आक्रोश और अरब स्प्रिंग... जानें 54 साल की तानाशाही की कहानी

सीरिया के अंदर ही एक स्कूल की दीवार पर 14 साल के एक बच्चे ने एक लाइन लिखी थी. अरबी में लिखी उस लाइन का मतलब है, ''अब तुम्हारी बारी है डॉक्टर...'' लंदन से आंखों की डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाले सीरिया के कल तक राष्ट्रपति रहे बशर-अल-असद को लोग डॉक्टर के नाम से भी बुलाते थे. 14 साल के एक स्कूली बच्चे ने 54 साल की तानाशाही हुकुमत को कैसे मिट्टी में मिला दिया?

WTC Points Table: पाकिस्तान टीम करेगी भारत की मदद... WTC फाइनल के लिए बन रहा ऐसा समीकरण

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का समीकरण काफी ज्यादा पेचिदा होता जा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप से हारने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम की राहें काफी मुश्किल नजर आ रही हैं. नए समीकरण के हिसाब से अब भारतीय टीम को पाकिस्तान की जीत पर निर्भर रहना पड़ सकता है.

गजब की कंपनी... HR ने एंप्लाईज से पूछा- 'काम का स्ट्रेस है', हां बोलते ही गई नौकरी

नोएडा बेस्ड एक ऑन-डिमांड ब्यूटी सर्विस प्लेटफॉर्म 'यस मैडम' (YesMadam) में गजब का मामला देखने को मिला है, जिसके चलते ये कंपनी चर्चा में आ गई है. बात ही कुछ ऐसी है, दरअसल, यस मैडम में काम करने वाले कर्मचारियों को वहां की ह्युमन रिसोर्स ऑफिसर द्वारा मेल आता है और इसमें पूछा जाता है, कि 'क्या आपके ऊपर काम का स्ट्रेस है.' इसके बाद जिन एंप्लाईज ने हां में जबाव दिया, उन्हें नौकरी से ही निकाल दिया गया. इस वर्क कल्चर को लेकर कंपनी विवादों के घेरे में आ गई है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement