scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 1 सितंबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 1 सितंबर 2023 की खबरें और समाचार: मुंबई में आज विपक्षी गठबंधन की बैठक में अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. केंद्रीय गृह कौशल किशोर के लखनऊ स्थित आवास पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पढ़ें आज सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
आज की पांच बड़ी खबरें
आज की पांच बड़ी खबरें

मुंबई में हो रही विपक्षी गठबंधन की बैठक का आज दूसरा दिन है जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में एक युवक की गोली मारकर हत्‍या की गई है. पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 300 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं. पढ़ें आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

एक कमेटी के बजाय कई छोटे ग्रुप, जल्द सीट बंटवारा... मुंबई में 'INDIA' बैठक की Inside Story
मुंबई में INDIA गठबंधन के 28 विपक्षी दलों के नेताओं का दो दिन के लिए जमावड़ा लगा है. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में ये नेता 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं. बैठक के पहले दिन यानी गुरुवार को INDIA गठबंधन ने चुनाव मोड में आने और 2024 के लोकसभा चुनाव मोड में आने और 2024 के लोकसभा चुनावों में एनडीए से मुकाबला करने की अपनी योजनाओं को तेज करने का फैसला किया. बैठक में कुछ नेताओं ने जल्द सीट बंटवारा किया जाएगा.

वन नेशन, वन इलेक्शन पर आगे बढ़ी मोदी सरकार, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनाई कमेटी

मोदी सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर कोई कमेटी बनाई हैं. कमेटी में कौन- कौन सदस्य होगा इसका नोटीफ़िकेशन थोड़ी देर में जारी होगा. आपको बता दें कि सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक लोकसभा और राज्यसभा का विशेष सत्र बुलाया है जिसमें 5 बैठकें होंगी. कहा जा रहा है कि सरकार समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और महिला आरक्षण बिल भी पेश कर सकती है.

Advertisement

Rule Change From Today: आज से हो रहे हैं ये चार बड़े बदलाव, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर
आज से सिंतबर महीने की शुरुआत हो गई है और हर महीने की तरह इस महीने की पहली तारीख से भी कई बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. सरकारी कर्मचारियों की सैलरी (Government Employees Salary) से लेकर शेयर मार्केट के नियमों (Share Market Rule) में सितंबर में बदलाव होंगे. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण काम को पूरा करने के लिए डेडलाइन भी इस महीने खत्म होने वाली है. तो चलिए जान लीजिए सितंबर से कौन-कौन से नियम बदल रहे हैं और और आप पर इनका क्या असर पड़ेगा. 

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की गोली मारकर हत्‍या, बेटे का दोस्त था
केंद्रीय राज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश की मोहनलाल गंज सीट से सांसद कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर पर युवक की हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान विकास श्रीवास्तव के तौर पर हुई. विकास कौशल किशोर के बेटे का दोस्त था और उन्हीं के साथ रहता था. पुलिस ने मौके से सरकारी लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है. 

Advertisement

पाकिस्तान में टूटा महंगाई का 'महारिकॉर्ड', पहली बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें 300 रुपये के पार
पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार पेट्रोल-डीजल की कीमत 300 रुपये/लीटर के पार पहुंच गई है. कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल के दामों में 14.91 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है जिसके बाद पेट्रोल के दाम बढ़कर 305.36 रुपये हो गए हैं. वहीं डीजल के दामों में  कीमत 18.44 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद डीजल प्रति लीटर 311.84 रुपये हो गया है.  

 

Advertisement
Advertisement