scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 1 नवंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया था, इस बयान के बाद उन्हें अलग-अलग नंबरों से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. दिल्ली में छठ पूजा के लिए 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है.

Advertisement
X
पीएम मोदी हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे द्रव्य ढोलकिया की शादी में शामिल हुए. (Photo: Insta/@savjidholakia)
पीएम मोदी हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे द्रव्य ढोलकिया की शादी में शामिल हुए. (Photo: Insta/@savjidholakia)

बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया था, इस बयान के बाद उन्हें अलग-अलग नंबरों से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. दिल्ली में छठ पूजा के लिए 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखकर छठ महापर्व के संध्या अर्घ्य वाले दिन, 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी. कर्नाटक में कांग्रेस के सिद्धारमैया सरकार में 'शक्ति स्कीम' को लेकर बवाल मचा हुआ. कारण, हाल ही में राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बयान दिया कि उनकी सरकार इस स्कीम पर पनुर्विचार करेगी क्योंकि कई महिलाओं ने बसों का किराया चुकाने की इच्छा जताई है.

'लॉरेंस बिश्नोई मुझे जल्दी मरवा दे, ताकि...', बोले पप्पू यादव, सलमान को धमकी पर भी की टिप्पणी

बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया था, इस बयान के बाद उन्हें अलग-अलग नंबरों से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इसे लेकर अब पप्पू यादव ने कहा कि मेरी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है. मेरे जीवन में डर की कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि लॉरेंस को जब मारना हो आए और मुझे मार कर जाए. मैं आपको रोक नहीं रहा हूं. जो लोग मेरी आलोचना करते हैं कि मैं डर गया हूं तो भैया मुझे मरवा दीजिए ना.

छठ पर दिल्ली में रहेगी सार्वजनिक छुट्टी, LG के प्रस्ताव पर सीएम आतिशी का फैसला

दिल्ली में छठ पूजा के लिए 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखकर छठ महापर्व के संध्या अर्घ्य वाले दिन, 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी. बता दें कि इससे पहले छठ पूजा दिल्ली सरकार के प्रतिबंधित छुट्टियों की सूची में शामिल थी.

Advertisement

IND vs NZ 3rd Test Day 1 Highlights: मुंबई टेस्ट का पहला दिन समाप्त, न्यूजीलैंड ने बनाए 235 रन, भारत को भी लगे 4 झटके

India vs New Zealand 3rd Test Day 1 LIVE: टीम इंड‍िया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने पहले दिन (1 नवंबर) स्टम्प तक अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए. ऋषभ पंत 0 और शुभमन गिल 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर कीवी टीम से अब भी 149 रन पीछे है.

खड़गे ने की कर्नाटक सरकार की खिंचाई, CM की सफाई... क्या है 'शक्ति स्कीम' जिसपर मचा बवाल?

कर्नाटक में कांग्रेस के सिद्धारमैया सरकार में 'शक्ति स्कीम' को लेकर बवाल मचा हुआ. कारण, हाल ही में राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बयान दिया कि उनकी सरकार इस स्कीम पर पनुर्विचार करेगी क्योंकि कई महिलाओं ने बसों का किराया चुकाने की इच्छा जताई है. शिवकुमार के इस बयान के बाद विपक्षी दल सरकार पर चुनावी वादे से पीछे हटाने का आरोप लगाकर हमलावर है. तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राज्य सरकार की खिंचाई की और कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी ऐसे वादे न किए जाए जिन्हें पूरा न किया जाए या फिर पूरा करने के चक्कर में राज्य पर आर्थिक बोझ हो जाए.

Advertisement

हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में शामिल हुए PM मोदी, दूल्हा-दुल्हन को दिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को गुजरात में सूरत के हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया के बेटे द्रव्य ढोलकिया के विवाह समारोह में शामिल हुए. सूरत के सबसे अमीर कारोबारी के यहां आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से पहुंचे. द्रव्य ढोलकिया और जाह्नवी की शादी गुजरात के दुधाला स्थित हेत नी हवेली में हुई. परिवार द्वारा साझा की गई तस्वीरों में पीएम मोदी को नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते देखा जा सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement