scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 08 अक्टूबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 08 अक्टूबर 2023 की खबरें और समाचार: इजरायल पर हमास ने शनिवार सुबह जो हमला किया था, उसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल और फिलिस्तीन में जारी जंग के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के आतंकियों को चेतावनी दी है.

Advertisement
X
इजरायल में हमास का हमला
इजरायल में हमास का हमला

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 08 अक्टूबर 2023 की खबरें और समाचार: इजरायल पर हमास ने शनिवार सुबह जो हमला किया था, उसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल और फिलिस्तीन में जारी जंग के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के आतंकियों को चेतावनी दी है. इजरायल में हुए इस हमले ने 50 साल पहले हुए योम किप्पुर के युद्ध की यादें ताजा कर दीं, जो ठीक इसी तरह हुआ था. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में साल 2016 में हुई NRI पति की हत्या के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. 

1- Israel-Palestine conflict: रात भर दागे गए रॉकेट, धुआं-धुआं रहा आसमान... हमास के हमले में अबतक 300 लोगों की मौत, इजरायल की जवाबी कार्रवाई में मारे गए 250  

इजरायल के लिए शनिवार की सुबह वो ऐतिहासिक त्रासदी लेकर आई, जो इस देश ने अब तक नहीं देखी थी. फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे. इस संघर्ष 24 घंटों में अब तक मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.  अबतक इजरायल के 300 लोग मारे जा चुके हैं तो वहीं जवाबी हमले में गाजा में 230 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों की बात करें तो उनकी संख्या 3500 से अधिक हो गई है.

2- 'हमास के ठिकानों को मलबे में बदले देंगे', फिलिस्तीन पर जारी बमबारी के बीच बोले इजरायली PM नेतन्याहू 

Advertisement

इजरायल और फिलिस्तीन में जारी जंग के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के आतंकियों को चेतावनी दी है. रविवार को उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा कि हम फिलिस्तीन और गाजा में ऐसे सभी जगहों को मलबे में बदल देंगे जहां हमास के आतंकी छिपे हुए हैं या तैनात हैं. हालांकि इस पर हमास की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. 

3- ब्रिटेन से NRI पति को भारत लेकर आई पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, कोर्ट ने सुनाई ये सजा 

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में साल 2016 में हुई NRI पति की हत्या के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. एनआरआई पत्नी को फांसी की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही कोर्ट ने महिला के प्रेमी को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. बता दें कि इस केस में जो इस पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर किया, उसे जान आप भी सन्न रह जाएंगे. 

4- इजरायल पर अचानक हुए हमास के हमले ने क्यों दिला दी 1973 की याद, क्या थी योम किप्पुर जंग? 

इजरायल में फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास के हमले में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में भी करीब 250 लोग मारे जा चुके हैं. इसके अलावा दोनों ओर से करीब 3500 लोग घायल हैं. शनिवार की सुबह इजरायल में हुए इस हमले ने 50 साल पहले हुए योम किप्पुर के युद्ध की यादें ताजा कर दीं, जो ठीक इसी तरह हुआ था. 

Advertisement

5- India Vs Australia: WC में आज भारत की पहली परीक्षा, ऑस्ट्रेलिया से आसान नहीं मुकाबला, ये 5 खिलाड़ी बढ़ा सकते हैं टेंशन! 

भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर (रविवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement