आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 6 सितंबर 2023 की खबरें और समाचार: भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है. इस पर चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से जवाब आया है. मध्य प्रदेश के नीमच पहुंचे राजनाथ सिंह ने शिवराज सिंह चौहान की तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कर दी है. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है. किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए मथुरा और वृंदावन को जोन और सेक्टर में बांटा गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर प्रायद्वीपीय, मध्य और पूर्वी भारत से सटे हुए राज्यों में एक्टिव मॉनसून की स्थिति रहेगी.
भारत जी-20 सम्मलेन को सफल और यादगार बनाने के लिए बड़े पैमाने पर कूटनीतिक तैयारियां कर रहा है. लेकिन भारत की हर कामयाबी को ईर्ष्या की नजर से देखने वाला हमारा पड़ोसी देश चीन इसे हजम नहीं कर पा रहा है. चीन ने इस सम्मेलन को कमतर दिखाने के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग का दिल्ली दौरा ही रद्द कर दिया है. हालांकि इससे पहले इंडोनेशिया में जब जी-20 सम्मेलन हुआ था तो वहां राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहुंचे थे. लेकिन दिल्ली की बारी आने पर चीनी प्रशासन ने बहाने बनाने शुरू कर दिए हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब करीब दो महीने का समय बचा है और सियासी पारा चढ़ रहा है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़े नेता लगातार मध्य प्रदेश के दौरे कर रहे हैं. बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा, आशीर्वाद सभाओं के जरिए मतदाताओं को अपने पाले में करने की कोशिशों में जुटी है. इन सबके बीच जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने मध्य प्रदेश के नीमच पहुंचे बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कर दी है.
3- मथुरा में धूमधाम से मनाई जा रही जन्माष्टमी, भक्तों की भारी भीड़, प्रशासन ने शहर को 3 जोन में बांटा
देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मथुरा से लेकर बरसाना और वृंदावन को सजाया गया है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है. किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए मथुरा और वृंदावन को जोन और सेक्टर में बांटा गया है.
4- Weather Today: बिहार-महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानें दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
एक बार फिर देश के तमाम राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर प्रायद्वीपीय, मध्य और पूर्वी भारत से सटे हुए राज्यों में एक्टिव मॉनसून की स्थिति रहेगी. इसी के साथ, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में बारिश की वापसी होगी. इन राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है. इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार वर्ल्ड खेलने का मौका मिलेगा. वहीं कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें एक से ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव है. विराट कोहली 2011, 2015, 2019 का वर्ल्ड खेल चुके हैं. 2023 का वर्ल्ड कप विराट का चौथा वर्ल्ड कप होगा.