scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 03 जून, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 3 जून, 2024 की खबरें और समाचार: लोकसभा चुनावों के सभी चरण पूरे होने के बाद एक तरफ देश रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है तो वहीं इस बीच नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने जनता  को बड़ा झटका दिया है. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आज बंपर उछाल देखने को मिल सकता है और बाजार पहले से ही बंपर सिग्नल देते हुए नजर आ रहा है. वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क जूरी द्वारा ऐतिहासिक सजा सुनाए जाने के बाद वह घर में नजरबंद रहना या जेल में रहना स्वीकार करेंगे.

Advertisement
X
NHAI ने टोल टैक्स में 5 फीसदी की बढ़ोतरी. (फाइल फोटो)
NHAI ने टोल टैक्स में 5 फीसदी की बढ़ोतरी. (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनावों के सभी चरण पूरे होने के बाद एक तरफ देश रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है तो वहीं इस बीच नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने जनता को बड़ा झटका दिया है. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आज बंपर उछाल देखने को मिल सकता है और बाजार पहले से ही बंपर सिग्नल देते हुए नजर आ रहा है. मध्य प्रदेश के राजगढ़ में ट्रैक्टर पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं जबकि इस घटना में 15 लोग घायल भी हुए हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क जूरी द्वारा ऐतिहासिक सजा सुनाए जाने के बाद वह घर में नजरबंद रहना या जेल में रहना स्वीकार करेंगे, लेकिन जनता के लिए इसे स्वीकार करना कठिन होगा. पढ़ें सोमवार की पांच बड़ी खबरें...

1. पोल के बाद टोल टैक्स का झटका... NHAI ने 5% बढ़ोत्तरी का फैसला लागू किया, देशभर में गाड़ी मालिकों को देना होगा ज्यादा पैसा

लोकसभा चुनावों के सभी चरण पूरे होने के बाद एक तरफ देश रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है तो वहीं इस बीच नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने जनता  को बड़ा झटका दिया है. NHAI ने देशभर में टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है. वाहन चालकों को आज से ही सभी टोल प्लाजा पर 5 फीसदी ज्यादा टोल टैक्स देना होगा.

2. Stock Market दे रहा बंपर सिग्नल, Exit Poll ने भर दिया जोश... इन 15 शेयरों पर कुछ देर बाद दिखेगा असर!

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आज बंपर उछाल देखने को मिल सकता है और बाजार पहले से ही बंपर सिग्नल देते हुए नजर आ रहा है.  एग्जिट पोल (Exit Poll) में एनडीएन की वापसी के अनुमान का पॉजिटिव असर चुनाव नतीजे (Election Results) आने से एक दिन पहले शेयर मार्केट पर दिखने की पहले से ही उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में इंफ्रा, पीएसयू समेत कई ऐसे शेयर हैं जिनमें तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है.

Advertisement

3. मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलटा, 13 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में ट्रैक्टर पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं जबकि इस घटना में 15 लोग घायल भी हुए हैं. यह घटना राजगढ़ के पीपलोदी में रविवार रात आठ बजे के आसपास उस समय हुई, जब बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलट गया. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के मोतीपुरा से कुलामपुर बारात जा रही थी. इसी दौरान ये हादसा हुआ.

4. भीषण गर्मी से बचने के लिए दारुल उलूम ने जारी किया फतवा, लोगों से की ये अपील

पिछले कई दिनों देश में भीषण गर्मी का कहर (Heatwave) जारी है, जिसके चलते कई लोगों की मौतें भी हो रही हैं. ऐसे में गर्मी से बचाव के लिए कुछ अपील करते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की तरफ से  एक फतवा जारी किया गया है.  इसमें मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने गर्मी से बचाव के लिए खास अपील की है. 

5. 'अगर मेरी गिरफ्तारी हुई तो उबल पड़ेगा अमेरिका', पोर्न स्टार केस में दोषी पाए जाने के बाद गरजे ट्रंप

अमेरिका (USA) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क जूरी द्वारा ऐतिहासिक सजा सुनाए जाने के बाद वह घर में नजरबंद रहना या जेल में रहना स्वीकार करेंगे, लेकिन जनता के लिए इसे स्वीकार करना कठिन होगा. रविवार (2 जून) को एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं है कि जनता इसके लिए खड़ी होगी.   मुझे लगता है कि जनता के लिए इसे स्वीकार करना आसान नहीं होगा. एक तय वक्त पर, टूटने का एक बिंदु होता है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement