scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 02 नवंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 02 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: हरियाणा चुनाव की तर्ज पर ही आरएसएस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए भी कमर कस ली है. अमेरिका में 3 दिन बाद होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप और कमला हैरिस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

आरएसएस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले एक मेगा प्लान तैयार किया है जिसके तहत बड़े पैमाने पर संपर्क कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक्स पर एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में राहुल गांधी 10 जनपथ आवास पर रंगाई-पुताई करने वाले मजदूरों से बात करते हुए दिख रहे हैं. अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले कमला हैरिस ने कहा, 'अगर ट्रंप दोबारा चुने जाते हैं, तो वह 'दुश्मनों की एक सूची' के साथ व्हाइट हाउस में आएंगे. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

महाराष्ट्र चुनाव के लिए RSS का मेगा प्लान, वोटरों के बीच जाकर करेगा 3 लाख बैठकें
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने राज्य में बड़े पैमाने पर जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है. जिस तरह हरियाणा विधानसभा चुनाव में संघ ने पर्दे के पीछे से अहम भूमिका निभाई थी, उसी तर्ज पर महाराष्ट्र में भी वोटरों को भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के पक्ष में करने के लिए बड़े पैमाने पर यह कार्यक्रम चलाया जाएगा. आरएसएस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, संगठन, मतदाता जागरूकता पर ध्यान केंद्रित करते हुए राज्य भर में 300,000 से अधिक छोटी बैठकें आयोजित करने वाला है.

मामा राहुल संग प्रियंका के बेटे का दिवाली Video, क्या ये रेहान राजीव वाड्रा की सॉफ्ट लॉन्चिंग है? 
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक्स पर एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में राहुल गांधी 10 जनपथ आवास पर रंगाई-पुताई करने वाले मजदूरों से बात करते हुए उनके ब्रश पर भी हाथ आजमाते हुए नजर आए. खास बात यह रही कि इस दौरान उनके साथ उनके भांजे रेहान वाड्रा भी नजर आए. 'एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रौशन है भारत!' के कैप्शन के साथ अपलोड किए इस वीडियो को देखकर इस बात की कयासबाजी तेज हो गई है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा भी जल्द ही राजनीति में एंट्री ले सकते हैं. 

Advertisement

'बदले की आग में झुलस रहे ट्रंप... दुश्मनों की लिस्ट लेकर आएंगे व्हाइट हाउस', कमला हैरिस ने साधा निशाना 
अमेरिका की उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने अगले हफ्ते होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप 'अस्थिर', 'बदला लेने को आतुर' और 'अनियंत्रित सत्ता के इच्छुक' हैं.लास वेगास में शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप का संबंध सिर्फ 'नफरत' और 'विभाजन' से है. उन्होंने कहा कि 'वह व्हाइट हाउस में 'दुश्मनों की सूची' लेकर आएंगे जबकि मैं प्राथमिकता पर किए जाने वाले आपके कामों की सूची लेकर आऊंगी.'

IPL 2025 Auction: आईपीएल नीलामी में धूम मचाएंगे ये 3 विकेटकीपर्स, लग सकती है करोड़ों की बोली 
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी से पहले खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट गुरुवार (31 अक्टूबर) को जारी कर दी गई. मेगा ऑक्शन से पहले 10 फ्रेंचाइजी टीमों की ओर से कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स जैसी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने-अपने कोर ग्रुप को रिटेन किया. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स अब ऑक्शन में नई रणनीति के साथ उतरेगी.

Govardhan Puja 2024 Shubh Muhurat Timings: गोवर्धन पूजा आज, इतने बजे से पहले कर लें पूजन, जानें पूजा विधि और उपाय 
गोवर्धन का पर्व आज मनाया जा रहा है. गोवर्धन पूजा में गौ धन यानी गायों की पूजा की जाती है और गायों को देवी लक्ष्मी का स्वरूप भी कहा गया है. इसे अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन मुख्य रूप से भगवान कृष्ण और गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है.पौराणिक मान्यता के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने इस दिन अपनी छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर ब्रजवासियों को भगवान इंद्र के गुस्से से बचाया था. साथ ही भगवान इंद्र को उनकी गलती का एहसास करवाया था. उस समय से ही भगवान कृष्ण के उपासक उन्हें गेहूं, चावल, बेसन से बनी सब्जी और पत्तेदार सब्जियां अर्पित करते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement