scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 2 मई, 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 2 मई 2025 की खबरें और समाचार: वैदिक मंत्रोच्चार और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ बाबा केदारनाथ के कपाट आज खुल गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में हुई जबरदस्त बारिश के बाद कई जगह पेड़ गिर गए हैं और वहीं कही जगह जलभराव भी हो गए हैं. अमेरिका ने भारत के साथ एक अहम सुरक्षा डील को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

अमेरिका ने भारत के साथ समुद्री निगरानी तकनीक और उपकरण बेचने की डील को मंजूरी दे दी है. दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई है जिसमें कई पेड़ गिर गए. गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के बाद खुले आज सुबह बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच दर्शनों के लिए यहां हजारों भक्त पहुंचे हैं.पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की माध्यमिक परीक्षा 2024 का परिणाम आधिकारिक रूप से आज घोषित होगा. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

पाकिस्तान से तनाव के बीच खुलकर साथ आया अमेरिका, भारतीय नेवी के लिए 13 करोड़ डॉलर के सर्विलांस उपकरणों को मंजूरी 
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में बढ़ा तनाव किसी से छिपा नहीं है. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर भारत को उकसा रहा है. इस बीच अमेरिका के साथ भारत ने एक बड़ी सैन्य डील की है. अमेरिका ने भारत के साथ समुद्री निगरानी तकनीक (Maritime Surveillance Technology) और उपकरण बेचने की डील को मंजूरी दे दी है. यह सौदा इंडो-पैसिफिक मैरीटाइम डोमेन अवेयरनेस (IPMDA) प्रोग्राम के तहत हुआ है, जिसका उद्देश्य भारत की समुद्री सीमाओं की निगरानी और सुरक्षा को मजबूत करना है.

'हर-हर महादेव' के जयकारों और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले बाबा केदारनाथ के कपाट, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा 
देवभूमि उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान के साथ शुक्रवार सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार और श्रद्धालुओं के जयकारे के बीच कपाट खुले और इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इससे पहले गुरुवार को ही बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंची थी. बाबा के दर्शनों के लिये करीब 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहले ही पहुंच चुके थे और जैसे ही गुरुवार सुबह कपाट खुले तो पूरा धाम 'हर-हर महादेव' और 'बम-बम भोले' के जयकारों से गूंज उठा.

Advertisement

80 KM की रफ्तार वाली आंधी, भारी बारिश... दिल्ली-NCR में सड़कों पर भरा पानी, 100 फ्लाइट्स लेट 
दिल्ली-NCR में शुक्रवार की सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया. हालांकि बारिश की वजह से सुबह के वक्त ऑफिस आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम की वजह से 40 से ज्यादा फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है जबकि 100 के आसपास फ्लाइट्स डिले हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

'भारत आतंकियों पर एक्शन करे, लेकिन क्षेत्रीय युद्ध ना भड़के...', पाकिस्तान से तनाव पर जेडी वेंस की सलाह
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि भारत को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ऐसा जवाब देना चाहिए जिससे क्षेत्रीय युद्ध की स्थिति न पैदा हो. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि पाकिस्तान भारत के साथ सहयोग करेगा ताकि पाकिस्तान की जमीन से काम कर रहे आतंकियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

शुरू होने वाली है प्रेस कॉन्फ्रेंस, थोड़ी ही देर में जारी होगा पश्चिम बंगाल 10वीं का रिजल्ट, देखें लाइव
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) कक्षा 10वीं के परिणाम आज, 2 मई 2025 को सुबह 9 बजे घोषित करने जा रहा है. परिणाम की घोषणा बोर्ड की एड-हॉक समिति के अध्यक्ष द्वारा कोलकाता स्थित निवेदिता भवन, साल्ट लेक के कार्यालय में की जाएगी. इस वर्ष पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी से 22 फरवरी 2025 के बीच किया गया था.

Advertisement


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement