scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 02 दिसंबर 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अवैध तरीके से बंदूक रखने और टैक्स चोरी के मामले में अपने बेटे को माफी दे दी है. बाइडेन का यह फैसला उनके उसे वादे पर यूटर्न है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए अपने शक्तियों का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही थी. वहीं, महाराष्ट्र को अब जल्द नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता का दावा है कि 2 या 3 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी, उसमें फडणवीस को विधायक दल के नेता के रूप में चुन लिया जाएगा.

Advertisement
X
बेटे हंटर के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
बेटे हंटर के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अवैध तरीके से बंदूक रखने और टैक्स चोरी के मामले में अपने बेटे को माफी दे दी है. बाइडेन का यह फैसला उनके उसे वादे पर यूटर्न है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए अपने शक्तियों का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही थी. वहीं, महाराष्ट्र को अब जल्द नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता का दावा है कि 2 या 3 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी, उसमें फडणवीस को विधायक दल के नेता के रूप में चुन लिया जाएगा. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1) 'उम्मीद है लोग समझेंगे एक पिता और राष्ट्रपति ने यह फैसला क्यों लिया...', बेटे को सभी अपराधों से दोषमुक्त कर बोले राष्ट्रपति बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अवैध तरीके से बंदूक रखने और टैक्स चोरी के मामले में अपने बेटे को माफी दे दी है. बाइडेन का यह फैसला उनके उसे वादे पर यूटर्न है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए अपने शक्तियों का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही थी.

2) फडणवीस का नाम फाइनल, आज या कल विधायक दल की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर, BJP नेता का दावा

महाराष्ट्र को अब जल्द नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता का दावा है कि 2 या 3 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी, उसमें फडणवीस को विधायक दल के नेता के रूप में चुन लिया जाएगा.

Advertisement

3) बाइडेन ने बेटे के गुनाह किए माफ, ट्रंप बोले- ये तो Miscarriage of Justice है

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर बेटे हंटर के गुनाह माफ कर दिए हैं. उन पर दर्ज सभी आपराधिक मामलों को रफा-दफा कर दिया गया है. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन पर निशाना साधते हुए इसे शक्तियों का दुरुपयोग बताया है.

4) 'कायर नहीं है देवगौड़ा का परिवार, जिम्मेदारी मेरी...', बेटे की हार पर बोले केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी

कर्नाटक की चन्नपटना सीट पर हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल को हार का मुंह देखना पड़ा. निखिल NDA (BJP-JDS) के संयुक्त प्रत्याशी थे. इस हार के बाद अब केंद्रीय मंत्री का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा,'मैं निखिल की हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. देवेगौड़ा का परिवार कायर नहीं है. निखिल एक योद्धा है.'

5) दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, नोएडा से सटे सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग, इन रास्तों से बचें

अपनी मांगों के पूरा न होने पर किसानों ने एक बार फिर सड़कों पर उतरने की योजना बना ली है. सोमवार, 2 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे. यहां के किसानों और प्राधिकरण के बीच लगभग 3 घंटे तक बैठक चली, लेकिन इस बैठक का कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल सका. बैठक के बाद अब किसान अपनी मांगों को लेकर सोमवार (2 दिसंबर) को दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement