दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल किए गए हैं, जिसमें इन स्कूलों में बम रखे होने की खबर से हड़कंप मच गया है. इनमें द्वारका का DPS, मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल के अलावा नोएडा के डीपीएस जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं. वहीं, बाहुबली धनंजय सिंह बरेली जेल से रिहा कर दिए गए हैं. हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा किया गया है. उन्होंने कहा कि मुकदमा फर्जी है वरना जमानत नहीं मिलती. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बुधवार सुबह दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल किए गए. ईमेल के आईपी एड्रेस से लगता है कि ये ईमेल देश से बाहर से किया गया है. मामले में जांच जारी है.
2) 'मुकदमा फर्जी है वरना जमानत नहीं मिलती...', जेल से रिहा होने के बाद बोले बाहुबली धनंजय सिंह
बाहुबली धनंजय सिंह बरेली जेल से रिहा कर दिए गए हैं. हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा किया गया है. उन्होंने कहा कि मुकदमा फर्जी है वरना जमानत नहीं मिलती.
पंजाब सरकार ने अमृतपाल की एनएसए कस्टडी बढ़ाने का आधार भी बताया है. सरकार ने अमृतपाल को डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल में कैद के दौरान अवैध गतिविधियों में कथित संलिप्तता का हवाला दिया है. सरकार ने कहा कि विध्वंसक घटनाओं को अंजाम देने के कथित उद्देश्य के साथ वो भारत और विदेश में अपने सहयोगियों के साथ संपर्क में था.
4) जासूसी के आरोप में 2 भारतीयों को ऑस्ट्रेलिया से निकाला गया था, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का दावा
एबीसी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश के डिफेंस प्रोजेक्ट्स और एयरपोर्ट सिक्योरिटी से जुड़े खुफिया दस्तावेज चुराते पकड़े जाने के बाद भारतीय जासूसों को ऑस्ट्रेलिया से निष्कासित किया गया. ये जासूस ऑस्ट्रेलिया के व्यापारिक संबंधों से जुड़ी खुफिया जानकारी भी चुरा रहे थे.
इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने और फिर बीजेपी ज्वाइन करने पर एमपी कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि पहले बूथ कैप्चर होते थे, अब प्रत्याशी ही कैप्चर हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस देश में राजनीतिक माफिया पनप रहा है.