आज सुबह की ताजा खबरों की बात करें तो संगीत का एक रौशन सितारा हमेशा के लिए बुझ गया है. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ, जिन्हें लोग केके के नाम से जानते हैं वो अब हमारे बीच नहीं रहे. 53 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
वहीं, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस का ऐक्शन लगातार जारी है. अबतक इस हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. जानिए बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें -
1. कॉन्सर्ट के बाद ऐसा क्या हुआ कि हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए सिंगर KK?
भारतीय संगीत का एक रौशन सितारा हमेशा के लिए बुझ गया है. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ, जिन्हें लोग केके के नाम से जानते हैं वो अब हमारे बीच नहीं रहे. मंगलवार को केके ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. केके के निधन से बॉलीवुड समेत सिंगर के तमाम फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है. हर किसी की आंखें इस समय नम हैं.
2. कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 135 रुपये घटे, जानें आपके शहर में अब कितना हुआ रेट
LPG सिलेंडर (खाने बनाने वाली गैस) के दामों में आज एक जून को बड़ा बदलाव हुआ है. इसमें कमर्शियल LPG सिलेंडर (19 किलो वाला) के दाम 135 रुपये प्रति सिलेंडर घटा दिये गए हैं. वहीं घरेलू LPG के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ये नए दाम आज बुधवार से ही लागू होंगे. इस बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम घटकर 2,219 रुपये हो गए हैं. इससे पहले ये सिलेंडर 2,354 रुपये में मिल रहे थे.
3. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने रद्द किया विवेक अग्निहोत्री का लेक्चर, बोले- यहां हिंदू फोबिया
बॉलिवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर चर्चा में आए डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री के एक इवेंट को ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी ने कैंसिल कर दिया है. इसके बाद नाराज विवेक ने ट्विटर पर सपोर्ट की अपील की. विवेक अग्निहोत्री ने यूनिवर्सिटी पर 'हिंदूफोबिया' फैलाने का आरोप लगाया है. फिल्म निर्माता ने एक वीडियो में कहा कि उन्हें यूके में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से 31 मई को एक भाषण देने के लिए बुलाया गया था. लेकिन, आखिरी समय में इसे कैंसिल कर दिया गया.
4. ज्ञानवापी के बाद अब 'धरहरा मस्जिद' में पूजा की इजाजत की मांग, कोर्ट पहुंचा मामला
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब धरहरा मस्जिद को लेकर विवाद शुरू हो गया है. पंचगंगा घाट पर स्थित धरहरा मस्जिद में हिंदुओं को पूजा पाठ की इजाजत की मांग की गई है. इसे लेकर कोर्ट में वाद भी दायर किया गया है. याचिकाकर्ताओं का दावा है कि धरहरा मस्जिद की जगह बिंदु माधव धरहरा मंदिर था. इसे औरंगजेब के शासन में तोड़कर मस्जिद बनाई गई. सिविल जज (जूनियर डिवीजन) आकाश वर्मा की कोर्ट में वाद दायर कर प्राचीन बिंदु माधव धरहरा मंदिर क्षेत्र में हिंदुओं को पूजा-पाठ और अन्य धार्मिक कार्य करने की इजाजत देने और मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की गई है.
5. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में अबतक तीन गैंगस्टर गिरफ्तार, जानें किस पर क्या आरोप?
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस का ऐक्शन लगातार जारी है. अबतक इस हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस जिन तीन लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, उसमें से दो का नाम मनप्रीत है. वहीं एक का नाम शरद है.सिद्धू हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी उत्तराखंड के देहरादून से हुई. यहां से पुलिस ने मनप्रीत उर्फ भाऊ नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. मनप्रीत पर आरोप है कि उसने हमलावरों को बोलेरो गाड़ी और कोरोला गाड़ी मुहैया करवाई थी. आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी मिला है.