लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला पर सदन में तीखी टिप्पणी की. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि स्पीकर ओम बिरला जब उनसे मिले तो उन्होंने सीधे खड़े होकर, हाथ आगे बढ़ाकर हाथ मिलाया. लेकिन जब 'स्पीकर सर' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले तो उनके साथ उन्होंने झुककर हाथ मिलाया. लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बहस की शुरूआत की. राहुल गांधी ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिससे हंगामा खड़ा हो गया. इस पर पीएम मोदी ने खड़े होकर विरोध जताया और कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है. गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार सुबह तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर(Fortuner) ने थार (Thar) को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को 23 साल पुराने मानहानि के एक मामले में सोमवार को पांच महीने के साधारण कारावास की सजा सुनाई है. पढ़ें सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला पर सदन में तीखी टिप्पणी की. उन्होंने अंग्रेजी में अपने भाषण में कहा कि स्पीकर ओम बिरला जब उनसे मिले तो उन्होंने सीधे खड़े होकर, हाथ आगे बढ़ाकर हाथ मिलाया. साथ ही आगे कहा कि लेकिन जब 'स्पीकर सर' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले तो उनके साथ उन्होंने झुककर हाथ मिलाया.
2. 'हिंदू' पर राहुल गांधी ने संसद में ऐसा क्या कहा कि जवाब देने खड़े हो गए PM मोदी? शाह भी भड़के
लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बहस की शुरूआत की और संविधान के बहाने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत संविधान की कॉपी हाथ में लेकर की. इस दौरान राहुल गांधी ने एक ऐसा बयान दे दिया जिससे हंगामा खड़ा हो गया. इस पर पीएम मोदी ने खड़े होकर विरोध जताया और कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है.
3. अहमदाबाद में Fortuner और Thar में जोरदार टक्कर, 3 की मौत एक घायल
गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार सुबह तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर(Fortuner) ने थार (Thar) को टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सरदार पटेल रिंग रोड पर एक 'टी' जंक्शन पर सुबह करीब 5 बजे हुई.
4. LG वीके सक्सेना से जुड़े मानहानि केस में मेधा पाटकर को 5 महीने की सजा, देना होगा 10 लाख का जुर्माना
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को 23 साल पुराने मानहानि के एक मामले में सोमवार को पांच महीने के साधारण कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट राघव शर्मा ने पाटकर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया.
नाइजीरिया (Nigeria) के उत्तरी इलाके में महिला आत्मघाती हमलावरों ने तीन जगहों पर आत्मघाती हमले किए, जिसमें कई मौतें हुई हैं. स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को बताया कि महिला आत्मघाती हमलावरों ने उत्तरी नाइजीरिया में एक शादी समारोह, एक अंतिम संस्कार और एक अस्पताल को हमले में निशाना बनाया, जिसमें करीब 18 लोगों की मौत हो गई.