आजतक रेडियो पर हम रोज लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की खबरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अखबारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे, लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं?
श्रीलंका क्राइसिस
जनता के भारी आक्रोश का सामना कर रहे श्रीलंका के लापता राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कहा था कि वो 13 जुलाई को रिजाइन कर देंगे. राष्ट्रपति और पीएम आवास के अंदर डेरा डाले हज़ारों प्रदर्शनकारी इस घड़ी का इंतज़ार कर रहे हैं. तो गोटाबाया के इस्तीफे के बाद नए राष्ट्रपति के चुनाव और सरकार के गठन को लेकर क्या तैयारी चल रही है.
जेल नहीं बेल
एक मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि सरकार 'बेल एक्ट' की तर्ज़ पर कोई स्पेशल कानून बनाने पर विचार करे क्योंकि जमानत नियम है और जेल एक अपवाद. इसी के साथ पर्यावरण मंत्रालय भी एक प्रस्ताव लेकर आई है जिसमें इंडियन फॉरेस्ट एक्ट 1927 में संशोधन के ज़रिए जंगलों में अवैध अतिक्रमण और पेड़ काटने के मामले में 6 महीने की जेल की सजा को ख़त्म कर केवल 500 रुपये जुर्माना लगाने की बात है. सवाल ये है कि नियमों में ये बदलाव अगर होते हैं तो इसका पर्यावरण पर क्या असर होगा.
कितना स्मार्ट है नथिंग फोन वन
लंदन की कंपनी है Nothing, उसका यह पहला फोन है. 50-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सेटअप और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी वाला यह फोन तीन वैरिएंट में आएगा. इसका प्राइस रेंज 32,999 से लेकर 38,999 रुपये है. ये फोन इ कॉमर्स वेबसाइट्स पर 21 जुलाई से मिलने लगेंगे.
क्रिकेट: इंडिया बनाम इंग्लैंड
रोहित शर्मा की टीम ने पहला मुक़ाबला 10 विकेट से जीतकर 3 मैचों की इस श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है. लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर इंडिया ने पहले बोलिंग का फैसला किया. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने कप्तान के फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए और पूरी टीम तीन अंकों का आंकड़ा छूने में हांफ गई और 26वें ओवर में 108 रनों पर पवेलियन लौट गई.
13 जुलाई 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...