आजतक रेडियो पर हम रोज लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की खबरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अखबारों की सुर्खियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे, लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं?
I2U2 बनेगा नया अखाड़ा?
आज से चार देशों के नए-नवेले एलायंस की पहली वर्चुअल बैठक होने वाली है. अगुवाई अमेरिका की है. गठजोड़ का नाम I2U2 है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन चूंकि कल से मिडिल ईस्ट के दौरे पर हैं. इसलिए वे इजरायल ही से इस बैठक में वर्चुअली जुड़ेंगे. इस एक नए मंच की ज़रूरत क्यों पड़ी और इसकी परिकल्पना किसी को घेरने के लिए है या ख़ुद का बचाव करने के लिए.
श्रीलंका में बीती रात क्या हुआ?
श्रीलंका में किस को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री कहा जाए. कुछ क्लियर नहीं. कहा जा रहा है कि सिंगापुर पहुंच कर जो मौजूदा राष्ट्रपति हैं गोटाबाया राजपक्षे, वे इस्तीफा दे देंगे. उधर रात को श्रीलंका से बाहर एक और ड्रामा चलता रहा… और वो ये कि मालदीव के वेलाना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, गोटाबाया राजपक्षे ने मालदीव सरकार से सिंगापुर जाने के लिए निजी जेट की मांग की है.
बोर्ड परीक्षा कैसे होगी?
पिछले ही हफ़्ते ख़बर आयी थी कि सरकार स्टूडेंट्स से लेकर पैरेंट्स तक बोर्ड परीक्षा पर सुझाव मांग रही है कि जो नई शिक्षा नीति है, जिसके तहत राष्ट्रीय स्तर पर एक नया पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है, उसमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, क्या बदलाव किये जाने चाहिए. इस बात पर भी सर्वे कराया जा रहा है और मोटामाटी एक खांका खींच भी लिया गया है कि 10वीं और 12वीं के जो बोर्ड एग्जाम्स होते हैं, उनमें किस तरह के बदलाव की ज़रूरत है.
'Tesla' का क्रेज़ क्या अब कम होने लगा है?
एलन मस्क ने करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये में हुई ट्विटर डील को कैंसिल कर दिया. ट्विटर नाराज़ है. वो पहुंच गया अमेरिका के डेलावेयर कोर्ट में. अब ये मामला तो लंबा चल सकता है, लेकिन कल ही एक रिपोर्ट आई कि चीन की जो कंपनी है बिल्ड योर ड्रीम्स उसने इस साल के पहले 6 महीनों में टेस्ला की तुलना में अस्सी हजार के करीब अधिक इलेक्ट्रिक कार बेचा है. तो क्या ये माना जाए कि टेस्ला का क्रेज अब खत्म हो रहा है.
8 जुलाई 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...