मुंबई की एक सत्र अदालत ने स्टांप पेपर किंगपिन अब्दुल करीम तेलगी की बेटी की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है. तेलगी की बेटी ने दावा किया था कि उसके पिता पर हंसल मेहता निर्देशित वेबसीरीज उन्हें बदनाम करेगी. देखें उनकी बेटी के वकील से आजतक की खास बातचीत.