शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) की प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने मुंबई महानगरपालिका के पार्षदों की घट स्थापना प्रक्रिया में देरी पर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने स्पष्ठ किया है कि प्रक्रिया स्थगित नहीं हुई है, बल्कि मुख्यमंत्री के मुंबई से बाहर होने के कारण देरी हुई है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की बैठक के बाद कोकण भवन जाकर अगले एक-दो दिनों में पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.