महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली है. अपने गढ़ नागपुर और पुणे में ही बीजेपी को हार का सामना करना पड़ गया. नागपुर में बीजेपी की सबसे बुरी हार हुई है. यहां से महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को जीत मिली. आपको बता दें कि देवेंद्र फडणवीस के पिता नागपुर से 12 साल प्रतिनिधि रह चुके हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का 25 साल दबदबा रहा. बीजेपी को विधान परिषद की 6 में से 5 सीटों पर हार मिली है.
In a major setback to the Bharatiya Janata Party (BJP), the ruling Maha Vikas Aghadi (MVA) -- the Nationalist Congress Party-Congress-Shiv Sena alliance -- has won 4 out of 6 Graduates' and Teachers' constituencies of the Maharashtra Legislative Council.