कोरोना की वजह से लोगों का घूमना-फिरना काफी कम हुआ है. एक बार को लोग जरूरत या काम की वजह से ट्रेन या प्लेन में ट्रैवल कर लेते हैं पर बच्चों को छुटिटयां पर ले जाना होटलों में रूकने को लेकर दुविधा में रहते हैं इसका तोड़ निकाला है महाराष्ट्र टूरिज्म ने. जो आपके लिए लेकर आया है चलता-फिरता लक्जरी होटल. जो आपको सहयाद्री हिल से लेकर अजंता-एलौरा तक महाराष्ट्र में कहीं भी लेकर जाएगा. एक लक्जरी व्हीकल जिसे कारेवैन कहते हैं. इसके अंदर बेडरूम, किचन, टॉयलेट, टेरिस सब कुछ है. 12 मीटर लंबी इस वैन को लेकर आप महाराष्ट्र में कहीं भी घूमने जा सकते हैं. ढाई करोड़ की ये कारेवैन को बनाने में 2 वर्ष लगे. अगर आप भी इसके अंदर अपनी छुट्टियां मानने की सोच रहे हैं तो इसका एक दिन का किराया 21 हजार रुपये है और बुकिंग ऑनलाइन होती है.