महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से मुलाकात की है. यह मुलाकात पुणे में एक उद्योगपति के घर पर हुई. बगावत के बाद अजित की डेढ़ महीने में शरद पवार से चौथी मुलाकात थी. ऐसे में शिवसेना ने अजित के बार बार मुलाकात करने पर शरद पवार पर निशाना साधा है. शिवसेना ने अपने संपादकीय सामना में लिखा, डिप्टी सीएम अजित पवार बार-बार शरद पवार से मुलाकात के लिए जा रहे हैं.