महाराष्ट्र में भारी बारिश ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है. नांदेड़ के निवृत्त कदम की तीन एकड़ सोयाबीन की फसल पानी में बह गई. साहूकार और बैंक के कर्ज और परिवार के गुजारे की चिंता में उन्होंने खुदकुशी कर ली. मरने से पहले उन्होंने एक ख़त भी लिखा. निवृत्त कदम की खुदकुशी के 12 घंटे के भीतर ही उनके पिता सताराम कदम का भी निधन हो गया.