महाराष्ट्र के प्रसिद्ध पंढरपुर तीर्थ स्थल जा रहे कुछ श्रद्धालुओं को एक तेज रफ्तार कार कुचलते हुए आगे निकल गई. हादसे में 5 महिलाओं और एक बच्चे समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कार के ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे के जांच के आदेश भी दिए हैं.
A speeding car crushed some pilgrims going to the famous Pandharpur pilgrimage site in Maharashtra. 7 devotees including 5 women and a child died in the accident. CM Eknath Shinde has ordered an inquiry into the accident.