मुंबई के पवई इलाके में एक एक्टिंग स्टूडियो में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रोहित आर्या नाम के एक शख्स ने वेब सीरीज के ऑडिशन के बहाने 17 बच्चों को बंधक बना लिया. आरोपी ने एक वीडियो जारी कर कहा, 'सुसाइड करने की जगह मैंने एक प्लान बनाया है और कुछ बच्चों को हॉस्टेज लिया है'. इस घटना के बाद मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंच गई.