मुंबई समेत पूरा महाराष्ट्र गणपति के स्वागत के लिए तैयार है. बस तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा रहा है. मुंबई में लाल बाग के राजा का दरबार भी सजकर तैयार है. लालबाग के राजा गणपति पंडाल अपने आप में भव्य होता है और ये सबसे धनी गणपति मंडल भी है. देखें क्या है तैयारियां.