BMC चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि विकास के मुद्दे पर जनता ने समर्थित किया है. उन्होंने मुंबई वासियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि मुंबई को एक इंटरनेशनल सिटी बनाया जाएगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में मुंबई को आगे बढ़ाने का संकल्प भी व्यक्त किया गया. यह देखना दिलचस्प होगा कि अब आगे किस प्रकार से शहर का विकास होता है और नई योजनाएं क्या होंगी.