मुंबई में देवेंद्र फडणवीस ने अपनी राजनीतिक महारत दिखाई है और पहली बार बीएमसी में बीजेपी का मेयर बनने जा रहा है. ठाकरे परिवार का मताधिकार खत्म हुआ है और उद्धव-राज की जोड़ी चुनावों में सफल नहीं हो सकी. महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने बेमिसाल प्रदर्शन किया है और सभी बड़े शहरों में जीत के रूझान दिखाए हैं. संघ के गढ़ नागपुर में बीजेपी को भारी जीत मिली है जबकि पुणे में पवार परिवार को चुनाव में झटका लगा है.