बीएमसी चुनाव में कांग्रेस को जहां कुल मिलाकर एक झटका लगा है वहीं वार्ड 184 से कांग्रेस की प्रत्याशी साजिदा बी. हाजी ने जीत हासिल की है. यह जीत उनके समर्थकों में खुशियों की लहर लेकर आई है. समर्थक इस जीत को उनके द्वारा किए गए मेहनत और काम की पहचान मान रहे हैं. साजिदा बी. हाजी की इस जीत ने कांग्रेस पार्टी को स्थानीय स्तर पर थोड़ा उत्साह दिया है.