महाराष्ट्र में 15 जनवरी को स्थानीय निकाय चुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है और शाम तक परिणाम घोषित होंगे. कुल 893 वार्डों की 2,869 सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 10 बजे से जारी है. इस बीत एकनाथ शिंदे के घर पूजा हुई है, जहां पंडित जी ने बताया कि पूजा रेगुलर है. सुनिए.