महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर जारी की गई कॉफी टेबल बुक में की गई शरद पवार और उद्धव ठाकरे की तारीफों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम एक-दूसरे के विचारधारात्मक विरोधी हो सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत दुश्मन नहीं.
राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने फडणवीस के 55वें जन्मदिन पर एक विशेष कॉफी टेबल बुक 'महाराष्ट्र नायक' का विमोचन किया. इस किताब में कई नेताओं ने उनके कार्य के प्रति समर्पण और ऊर्जा की सराहना की है.
फडणवीस ने उद्धव ठाकरे का आभार जताया
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, हम वैचारिक तौर पर अलग जरूर हैं, लेकिन विरोध का मतलब दुश्मनी नहीं होता. मैं उद्धव ठाकरे जी का आभारी हूं. साथ ही उन्होंने एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार की तारीफों को 'अनमोल' बताया और कहा कि वे एक बड़े दिल वाले वरिष्ठ नेता हैं.
फडणवीस ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में यह जरूरी है कि मतभेद के बावजूद आपसी सम्मान बना रहे, और यह किताब उसी भावना को दर्शाती है. इस मौके पर राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री के प्रशासनिक कौशल, विकासशील सोच और ऊर्जा की सराहना की.