scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में RPI ने मांगी दो सीटें, रामदास अठावले बोले- जरूरत पड़ी तो PM मोदी से भी करूंगा बात

महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि बीजेपी 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाद में उन्होंने ये भी कहा कि इसे लेकर फैसला गठबंधन सहयोगियों से बात करके लिया जाएगा. अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का भी बयान आया है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले (आरपीआई-ए) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने लोकसभा चुनाव के लिए दो सीटें मांगी हैं. अठावले ने कहा है कि मैं खुद भी शिरडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता हूं. उन्होंने 2009 के चुनाव का जिक्र करते हुए ये भी कहा कि तब चुनाव हार गया था, फिर से इसी सीट से लड़ना चाहता हूं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अठावले ने ये भी कहा कि इसे लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात हुई है. अमित शाह से भी बात करेंगे और  जरूरी हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी बातचीत करेंगे. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में कहा था कि बीजेपी सूबे की 48 में से 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, देवेंद्र फडणवीस ने बाद में ये भी कहा कि गठबंधन सहयोगियों से बातचीत के बाद ये तय किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बारिश में भी 83 साल के शरद पवार ने जारी रखा भाषण, कहा- हम वो लोग हैं जो आसानी से हार नहीं मानेंगे

फडणवीस के बयान के बाद एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं होने की चर्चा शुरू हो गई थी. अठावले ने इस तरह की चर्चा को भी सिरे से खारिज कर दिया और दावा किया कि सूबे में गठबंधन सरकार चला रही बीजेपी-शिवसेना और एनसीपी में किसी तरह की कोई टेंशन नहीं है. एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच अच्छे संबंध हैं. उन्होंने आगे कहा कि आरपीआई 2012 के बीएमसी चुनाव के समय से ही बीजेपी के साथ है. हमारी पार्टी को लोकसभा चुनाव में दो सीटें मिलनी चाहिए.

Advertisement

मराठा आरक्षण पर क्या है अठावले की राय

मराठा आरक्षण को लेकर अठावले ने कहा कि इस मुद्दे पर कंट्रोवर्सी सही नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि हमारी पार्टी का मानना है कि तमिलनाडु की तर्ज पर एक अलग कैटेगरी बनाकर कोटा दिया जा सकता है. अठावले ने कहा कि आरपीआई-ए की राय है कि मराठा समुदाय के गरीबों को न्याय मिलना चाहिए. लेकिन इस बात का ध्यान भी रखा जाना चाहिए कि इससे ओबीसी को नुकसान न हो.

ये भी पढ़ें- 'बंजारा और धनगर समुदायों की मांग का समर्थन करेंगे', मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे का ऐलान

उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल के बयान का भी जिक्र किया. भुजबल ने कहा था कि मराठा समुदाय को आरक्षण मिलना चाहिए लेकिन ऐसा ओबीसी की हिस्सेदारी में कमी करके नहीं किया जाना चाहिए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर राहुल गांधी और दूसरे विपक्षी नेताओं के जातिगत जनगणना वाले दांव पर अठावले ने कहा कि ये हमारी पार्टी की मांग थी कि सभी की संख्या पता रहे और उसके हिसाब से उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचे. राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि 60 साल जब कांग्रेस की सरकार रही, तब जातिगत जनगणना क्यों नहीं हुई?

Advertisement

चार राज्यों में बीजेपी की जीत का किया दावा

अठावले ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बीजेपी की जीत का दावा किया और इंडिया गठबंधन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने, जीतने की कोशिश करने का अधिकार है. अठावले ने तंज करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल हर दल का अपना पीएम कैंडिडेट है. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी और कांग्रेस के साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे भी प्रधानमंत्री पद की उम्मीद लगाए हुए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement