महाराष्ट्र के अकोला जिले में कांवड़ यात्रा के चंदे को लेकर दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गई. इस झड़प में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार यह घटना गुरुवार को अकोला शहर के कृषी नगर इलाके में हुई. झगड़े में चाकू और तलवारों का जमकर इस्तेमाल हुआ, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई.
अकोला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन पडघन ने बताया कि यह झगड़ा दो पुराने प्रतिद्वंद्वी गुटों आकाश गवई और संतोष वानखेड़े गुट के बीच हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार विवाद का कारण कांवड़ यात्रा के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर था. यह दोनों गुट पहले भी कई बार आमने-सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: अकोला: रिटायर्ड इंजीनियर की धारदार हथियार से हत्या, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर
मौके से पुलिस को दो जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा भी मिला है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किसी को गोली लगने से चोट आई है या नहीं. पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और दोनों गुटों के सदस्यों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.
इस घटना के बाद कृषी नगर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि और कोई हिंसा न भड़के. पुलिस सभी संदिग्धों पर नजर रख रही है और इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की है.