scorecardresearch
 

टाइगर-3 की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में आतिशबाजी पड़ी भारी, पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया

घटना रविवार रात मालेगांव छावनी इलाके में मोहन सिनेमा की है. पुलिस के मुताबिक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान फैन्स के एक ग्रुप ने थिएटर के अंदर पटाखे फोड़े, जिससे फिल्म देखने वालों में दहशत फैल गई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 435 और 336 के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही सिनेमा हॉल के मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के सिनेमा में टाइगर-3 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई थी आतिशबाजी
महाराष्ट्र के सिनेमा में टाइगर-3 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई थी आतिशबाजी

महाराष्ट्र के मालेगांव में एक थिएटर के अंदर टाइगर-3 फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान पटाखे फोड़ने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही पुलिस ने थिएटर मालिक को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है. 

घटना रविवार रात मालेगांव छावनी इलाके में मोहन सिनेमा की है. पुलिस के मुताबिक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान फैन्स के एक ग्रुप ने थिएटर के अंदर पटाखे फोड़े, जिससे फिल्म देखने वालों में दहशत फैल गई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 435 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ द्वारा शरारत) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत केस दर्ज किया है.

पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस घटना में और कितने लोग शामिल थे. इन सभी के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं बताया जा रहा है कि थिएटर के अंदर पटाखे कैसे पहुंचे, इसको लेकर थिएटर मालिक से पुलिस पूछताछ करेगी.

Advertisement

वहीं इस वीडियो पर अभिनेता सलमान खान की प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "मैं सुन रहा हूं कि टाइगर 3 के दौरान थिएटर के अंदर कुछ आतिशबाजियां हुई हैं. यह बहुत ही डेंजरस है. हम क्या बिना किसी को रिस्क में डालते हुए फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं. सेफ रहें."

गदर-2 के दौरान भी थिएटर में हुआ था हंगामा

बता दें, यह पहली बार नहीं है कि फैंस ने थिएटर के अंदर इतनी क्रेजी हरकतें की हों. इससे पहले भी गदर के रिलीज के दौरान सिनेमाहॉल के अंदर कांच की बोतलें फेंक कर मारी गई थी. गदर 2 की रिलीज के दौरान भी कई फैंस हैंडपंप लेकर थिएटर के अंदर हो हल्ला करने लगे थे. पठान और जवान के दौरान भी कई फैंस अपनी सीट से उठकर डांस करने लगे थे. यहां तक कि द कश्मीर फाइल्स की रिलीज के वक्त भी कई थिएटर्स में जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे थे.

(इनपुट: प्रवीण ठाकरे)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement