महाराष्ट्र के ठाणे में बिजनेस में निवेश के नाम पर एक शख्स के साथ 24.05 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई. मामला नवी मुंबई के खारघर इलाके का है. पीड़ित की मानें तो कुछ समय पहले कुछ लोगों ने उससे संपर्क किया था. बताया था कि वो लोग यूनाइटेड किंगडम स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी के लिए काम करते हैं. वहां कोला नट की काफी डिमांड होती है. क्योंकि इसमें कैफीन की मात्रा काफी होती है जिससे दवाई बनती है.
लोगों ने उसे लालच दिया अगर वो कोला नट के बिजनेस में पैसा इन्वेस्ट करता है तो उसे रिटर्न में बहुत पैसा मिलेगा. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पीड़ित उनकी बातों में आ गया और उसने उन लोगों के बिजनेस में पैसा लगा दिया. पीड़ित ने बताया कि पिछले चार से पांच महीनों में वह 24 लाख पांच हजार रुपये उन्हें दे चुका है.
ये भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज, नकली वीजा, मोटी रकम...विदेश भेजने के नाम पर लोगों संग ऐसे हो रही थी धोखाधड़ी
उसे कहा गया था कि पैसा लगाते ही उसे इनकम आनी शुरू हो जाएगी. लेकिन पांच महीनों से उसे रकम का एक रुपया भी नहीं मिला है. जब वो उन लोगों फोन करता है तो वे उसे कुछ बहाना मार देते हैं. या फिर फोन ही नहीं उठाते. उन लोगों ने उसके मैसेज का भी जवाब देना बंद कर दिया है.
परेशान होकर पीड़ित ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवा दी. पीड़ित की तहरीर के आधार पर, पुलिस ने मंगलवार को सात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत मामला दर्ज किया और कार्रवाई कर रही है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, इसकी जांच की जाएगी.