महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में बीते दिनों से लापता चल रहे एक व्यक्ति का शव कार के अंदर मिला है. यह कार एक होटल परिसर में खड़ी थी. जब लोगों ने देखा तो आसपास हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना महाराष्ट्र के पालघर जिले की है. यहां के एक होटल परिसर में कार खड़ी थी. जब कुछ लोगों की नजर कार के अंदर पड़ी तो वे हैरान रह गए. दरअसल, कार के अंदर क्षत-विक्षत हालत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. इसके बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए.
यह भी पढ़ें: मुंबई: 5-स्टार होटल में मृत पाया गया अमेरिकी नागरिक, बिजनेस मीटिंग के लिए आया था भारत
आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने कार के अंदर से शव को निकाला और उसकी शिनाख्त कराई. पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 52 साल है. उसकी पहचान वाडा इलाके के निवासी प्रभाकर ढाक के रूप में हुई है.
प्रभाकर बीते 3 अप्रैल से लापता था. पुलिस अफसरों ने बताया कि प्रभाकर ढाक की कार मनोर के पास मस्तान नाका में होटल के परिसर में पाई गई है. कार के अंदर उसका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है. मनोर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.