scorecardresearch
 

दिल्ली से मुंबई जा रही Indigo फ्लाइट के टॉयलेट में जलाई सिगरेट, स्मोक सेंसर एक्टिव हुआ तो...

दिल्ली से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट (Indigo flight) के टॉयलेट में एक यात्री ने सिगरेट जला ली. इसके बाद विमान का स्मोक सेंसर एक्टिव हो गया. क्रू मेंबर्स को जैसे ही इसकी खबर लगी तो तुरंत मौके पर पहुंचे और यात्री के टॉयलेट से बाहर आने पर चेकिंग की. टॉयलेट में माचिस और जली सिगरेट मिली. लैंडिंग के बाद यात्री पर केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
Flight में यात्री ने जलाई सिगरेट. (Representational image)
Flight में यात्री ने जलाई सिगरेट. (Representational image)

दिल्ली से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (Indigo flight) के टॉयलेट में एक व्यक्ति सिगरेट (Smoking in Flight) पीने लगा. उसने जैसे ही सिगरेट जलाई तो विमान का स्मोक सेंसर एक्टिव हो गया. यात्री के बाहर आने पर केबिन क्रू ने टॉयलेट चेक की तो वहां माचिस और जली हुई सिगरेट मिली. विमान की मुंबई में लैंडिंग के बाद यात्री को थाने ले जाया गया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

एजेंसी के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम दिल्ली से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में हुई. 176 यात्रियों को लेकर फ्लाइट ने शाम करीब 5.15 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी. मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग से करीब 50 मिनट पहले उत्तर प्रदेश का रहने वाला 38 वर्षीय खलील कजम्मुल खान नाम का यात्री टॉयलेट गया.

यह भी पढ़ें: वाराणसी से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में महिला ने किया हंगामा, केबिन क्रू से  किया दुर्व्यवहार

इस दौरान खलील कजम्मुल खान विमान के टॉयलेट के अंदर सिगरेट पीने लगा. जैसे ही उसने सिगरेट चलाई तो स्मोक सेंसर ने केबिन क्रू को अलर्ट कर दिया. जब यात्री बाहर आया तो क्रू मेंबर्स ने टॉयलेट चेक किया, वहां एक माचिस और सिगरेट का टुकड़ा मिला. केबिन क्रू ने इस बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. चालक दल के सदस्यों ने जब यात्री से पूछताछ की तो उसने टॉयलेट के अंदर स्मोकिंग करने की बात भी स्वीकार की.

Advertisement

विमान जब मुंबई हवाई अड्डे पर लैंड हो गया तो मामले की सूचना सुरक्षा कर्मियों को दी गई. इसके बाद खलील कजम्मुल खान को सहार पुलिस थाने ले जाया गया. शिकायत के आधार पर विमान में स्मोकिंग करने वाले यात्री के खिलाफ आईपीसी और एयरक्राफ्ट रूल्स के तहत मामला दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement