scorecardresearch
 

तलवार लेकर घुसा और किए वार पर वार, मुंबई से सामने आया खौफनाक Video

मुंबई में एक दुकानदार पर युवक ने तलवार से हमला कर दिया. घटना के वक्त दुकान में कई लोग मौजूद थे. तलवार लिए युवक को देख सभी अपनी जान बचाकर भागने लगे. घटना की वीडियो सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
दुकानदार पर हमला करता हुआ युवक.
दुकानदार पर हमला करता हुआ युवक.

महाराष्ट्र के मुंबई से रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक युवक दुकानदार पर तलवार से हमला करता दिख रहा है. घटना शुक्रवार दोपहर की है. वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि हाथ में तलवार लिया युवक अपने साथी के साथ मिलकर दुकानदार सहित उसके साथियों पर हमला करता है. वहीं, दुकानदार हिम्मत दिखाते हुए उसके भिड़ जाता है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना मुंबई के पायधुनि इलाके में हुई थी. माहिम इलाके का रहने वाला 25 साल का अमीर रईस अहमद खान अपने साथी 20 साल के राजू पटेल के साथ पायधुनि इलाके में मौजूद सलमान कलेक्शन (कपड़े की दुकान) पर गया हुआ था. इस दौरान उसकी दुकानदार से किसी बात पर बहस हो गई थी.

तलवार लेकर पहुंचा और कर दिया हमला

थोड़ी देर बाद रईस अपने दोस्त राजू के साथ दुबारा दुकान पर पहुंचा. उसके हाथ में तलवार थी. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि रईस को हाथ में तलवार लिए आता देख दुकान में मौजूद लोग छुपने की कोशिश करने लगते हैं. रईस दुकान में घुसते ही तलवार से हमला करने लगता है. 

देखें वीडियो...

 

रईस से भिड़ गया युवक

दुकानदार फुर्ती दिखाते हुए तलवार के हमले से बचता है और फिर काउंटर फांद कर हाथ में लोहे की पत्ती (फनर) लेकर रईस से भिड़ जाता है. इस दौरान वह जमीन पर गिर जाता है और रईस पर उस तलवार से हमला कर दिया है. इसी बीच रईस का दोस्त राजू अंदर आता है और जमीन पर पड़े दुकानदार पर स्टूल से वार करता है. दुकान में मौजूद एक वृद्ध शख्स रईस को रुकने के लिए कहता हुआ नजर आ रहा है. हमला करने वाले दोनों बदमाश थोड़ी देर बाद भाग खड़े होते हैं. 

Advertisement

शिकायत के बाद आरोपी किए गए गिरफ्तार

घटना सामने आने के बाद पुलिस ने रईस और उसके साथी के खिलाफ PC की धारा 326,324,452,504, 506,143,144,147,148, 149,427 और आर्म्स एक्ट की धारा 4 और 25 के तहत मामला दर्ज किया. फिर माहिम इलाके से दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया. वहीं, पुलिस ने घायलों का मेडिकल भी कराया गया और उनका इलाज भी कराया है. पुलिस का कहना है किसी बात पर दोनों पक्षों के बीच बहस हुई थी, जिसके कारण हमला किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement