महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों फडणवीस सरकार के डिप्टी सीएम अजित पवार की अपने चाचा शरद पवार के साथ लगातार हो रही बैठकें चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. चाचा-भतीजे की मुलाकात के सिलसिले से चर्चा दोनों के फिर साथ आने की भी होने लगी थी. अब शरद पवार ने अजित से मुलाकातों को लेकर चुप्पी तोड़ दी है.
शरद पवार ने कहा है कि जनता के काम के लिए एक-दूसरे से मुलाकातें करनी पड़ती हैं. उन्होंने कहा कि हम एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर काम कर रहे हैं. एआई तकनीक पर सिर्फ हम काम करेंगे तो कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार का भी समर्थन जरूरी है. शरद पवार ने कहा सरकार के नुमाइंदों का जनप्रतिनिधियों से चर्चा करना कोई नई बात नहीं है.
इससे पहले, शरद पवार और अजित पवार की मुलाकातों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा था कि काम के सिलसिले में हमेशा मुलाकात होती रहती है. अजित पवार ने भी चाचा के साथ मुलाकातों को गैर राजनीतिक बताते हुए कहा था कि हम काम के सिलसिले में मिलते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: 'काम से सिलसिले में होती रहती हैं मुलाकातें...', अजित-शरद पवार के मिलने पर बोलीं सुप्रिया सुले
गौरतलब है कि इसी महीने 4 से 21 अप्रैल के बीच दोनों चाचा-भतीजे की तीन मुलाकातें हो चुकी हैं. शरद पवार और अजित पवार की पहली मुलाकात 4 अप्रैल को वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट में हुई थी जहां गन्ना उत्पादन में एआई के इस्तेमाल पर प्रेजेंटेशन भी हुआ था. 12 अप्रैल को सतारा में दूसरी मुलाकात हुई. रयत शिक्षण संस्था के आयोजन में बैलेंसशीट पढ़ते समय अजित पवार से जब गलती हुई, चाचा शरद उनकी मदद के लिए भी आगे आए थे. दोनों नेताओं की मुलाकातों का सिलसिला 21 अप्रैल को भी जारी रहा.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: शरद पवार और अजित पवार फिर साथ आए नजर, अगल-बगल बैठे दिखे चाचा-भतीजे
शरद पवार और अजित पवार की 21 अप्रैल को साखर संकुल में मुलाकात हुई थी. दोनों नेताओं की बंद कमरे में मीटिंग भी हुई थी जिसमें कोई भी तीसरा शख्स मौजूद नहीं था. इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इसे लेकर सवाल उठ रहे थे. अब शरद पवार ने कहा है कि हम एआई तकनीक पर काम कर रहे हैं.