scorecardresearch
 

'काम से सिलसिले में होती रहती हैं मुलाकातें...', अजित-शरद पवार के मिलने पर बोलीं सुप्रिया सुले

एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शरद पवार की लगातार हो रही बैठक पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि काम के सिलसिले में हमेशा मुलाकात होती रहती हैं.

Advertisement
X
सुप्रिया सुले. (फाइल फोटो)
सुप्रिया सुले. (फाइल फोटो)

एनसीपी (SP) की सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित और शरद पवार की लगातार हो रही बैठक पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि काम के सिलसिले में हमेशा मुलाकात होती रहती हैं. हाल ही में अजित पवार ने शरद पवार से मुलाकात की थी. 

दरअसल, सोमवार को शरद और अजित पवार ने पुणे में आयोजित एक बैठक में मुलाकात की, जहां उन्होंने खेती और चीनी उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी नई तकनीक के इस्तेमाल पर चर्चा की.

इसी मुलाकात के बाद मंगलवार को जब सुप्रिया सुले से सवाल पूछा गया कि कल अजित और शरद पवार की मुलाकात हुई है तो उन्होंने कहा, काम के सिलसिले में अक्सर मुलाकात होती रहती है. 

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या आप चाहती हैं कि एनसीपी के दोनों दल एक हो जाए तो उन्होंने कहा, मैं सीएम से कई दिनों से अपील कर रही हूं कि राज्य में क्राइम बढ़ा है. महाराष्ट्र में पानी की समस्या बहुत बढ़ गई है. मैंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह एक ऑल पार्टी मीटिंग बुलाए. महाराष्ट्र की समस्याओं को सुलझाने के लिए हम सब मिलकर काम करने को तैयार हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement