महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गणपति जुलूस के दौरान कांच की बोतल फेंकने को लेकर हाथापाई हो गई. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.
घटना डोंबिवली शहर के तिलक नगर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत रविवार रात को हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 वर्षीय गणेश ने जुलूस में भाग लेने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों पर कथित तौर पर कांच की बोतल फेंकी, जिससे गणेश समेत तीन लोग घायल हो गए.
पूछताछ के दौरान फिर से हुआ झगड़ा
जुलूस के कुछ सदस्यों ने गणेश को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की. इस दौरान फिर से झगड़ा हुआ, जिसमें दो लोग घायल हो गए. वहीं, पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है.
शिकायत के आधार पर FIR दर्ज
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 118 (1) (स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है. जांच रिपोर्ट आने का बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- ठाणे के कपल ने 5 दिन के बेटे को एक लाख रुपये में बेचा, माता-पिता समेत छह गिरफ्तार