मुंबई और पुणे में बारिश आफत बनकर बरस रही है. मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है. वहीं, रेलवे ट्रेक पर पानी भरने की वजह से मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है.
मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और पुणे में आज यानी 9 जुलाई को हाई टाइड और भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश ने मुंबई और पुणे के सड़क परिवहन के साथ हवाई सेवाओं को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. खराब मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन ने आज, 9 जुलाई को मुंबई और पुणे के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है.
मुंबई-पुणें में आज बंद रहेंगे स्कूल
मूसलाधार बारिश को देखते हुए पुणे के कलेक्टर डॉ. सुहासी दिवासे ने पुणे में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में मंगलवार, 9 जुलाई को छुट्टी का आदेश जारी किया है. हालांकि, स्कूल के स्टाफ, प्रिंसिपल और टीचर्स को स्कूल आना पड़ेगा. इसके अलावा प्रशासन ने लोगों को पर्यटक स्थलों पर ना जाने की सलाह जारी की है. वहीं, मुंबई और नवी मुंबई मे भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए बीएमसी ने भी आज स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है.
मुंबई में रेड अलर्ट जारी
आईएमडी ने 9 जुलाई को मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में और पुणे व सतारा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पालघर, ठाणे, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, अहमदनगर, कोल्हापुर, सांगली, शोलापुर, औरंगाबाद, जलना, परभनी, बीड, हिंगोली, नांदेण, लातुर, ओस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलधाना, चंद्रपुर, गणचिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल में 12 जुलाई तक मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
रेलवे ट्रैक पर भरा पानी
बारिश का पानी रेलवे ट्रैक पर भी भरा है इसकी वजह से लोकल ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हुई है. मुंबई के वडाला स्टेशन पर पानी भरने से ट्रेन सेवाओं को रोकना पड़ा, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी गई और कई ट्रेनों को बारिश के कारण रद्द भी करना पड़ा है.
भारी बारिश के चलते रद्द हुई उड़ानें
भारी बारिश को देखते हुए मुंबई आने वाली कई फ्लाइट्स को डायवर्ट भी किया गया. बता दें कि बीते सोमवार से हो रही तेज बारिश और कम दृश्यता के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन गतिविधियां एक घंटे से अधिक समय तक बंद रहीं और 50 उड़ानें रद्द कर दी गईं. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.