scorecardresearch
 

मुंबई के डिब्बावालों से नीदरलैंड की क्वीन मैक्सिमा ने की मुलाकात

मुंबई में रोजाना समय पर लाखों लोगों को खाना पहुंचाने वाले डिब्बावाला संगठन के लोगों की सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ख्याति है. उनकी मेहनत और काम का ही नतीजा है कि भारत दौरे पर आईं नीदरलैंड की क्वीन मैक्सिमा बुधवार को उनसे मिलने मुंबई पहुंचीं.

Advertisement
X
डिब्बावालों से मिलीं नीदरलैंड की क्वीन मैक्सिमा
डिब्बावालों से मिलीं नीदरलैंड की क्वीन मैक्सिमा

मुंबई में रोजाना समय पर लाखों लोगों को खाना पहुंचाने वाले डिब्बावाला संगठन के लोगों की सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ख्याति है. उनकी मेहनत और काम का ही नतीजा है कि भारत दौरे पर आईं नीदरलैंड की क्वीन मैक्सिमा बुधवार को उनसे मिलने मुंबई पहुंचीं.

मुंबई के अंधेरी स्टेशन के पास क्वीन मैक्सिमा ने डिब्बावाला संगठन के लोगों से मुलाकात की. जब वो बुधवार दोपहर दो बजे अंधेरी स्टेशन पहुंचीं, तो डिब्बावाला संगठन के लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान क्वीन मैक्सिमा काले रंग की पोशाक में थीं. उन्होंने यहां डिब्बावाला संगठन के लोगों के साथ कुछ समय भी बिताया और उनके कामकाज करने के तौर-तरीकों की जानकारी ली.

डिब्बावाला एसोसिएशन के लोगों ने क्वीन मैक्सिमा को डिब्बेवाली की प्रतिमा भेट स्वरूप दी. डिब्बावाले नीदरलैंड की क्वीन से मिलकर बेहद खुश नजर आ रहे थे. इस दौरान क्वीन मैक्सिमा ने डिब्बावाला संगठन के लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचाई.

Advertisement

इससे पहले क्वीन मैक्सिमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने वित्तीय समावेशन और वैश्विक विकास वित्त पर विचार-विमर्श किया. क्वीन मैक्सिमा नीदरलैंड के राजा विलियम एलेक्जेंडर की पत्नी हैं. वह विकास के लिए वित्तीय समावेशन की संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष प्रतिनिधि के तौर पर यहां आईं.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा , ‘प्रधानमंत्री मोदी और क्वीन मैक्सिमा ने सरकार द्वारा पिछले कुछ साल के दौरान वित्तीय समावेशन के लिए की गई विशेष पहलों मसलन जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन पर चर्चा की. क्वीन मैक्सिमा ने इन कदमों के जरिए हुई प्रगति की सराहना भी की.

Advertisement
Advertisement