आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर ट्रेन की बोगी में आग लगने का मामला सामने आया है. मंगलवार दोपहर मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) के पास खड़ी सोलापुर एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में अचानक आग लग गई.
आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, आग को बुझाने का काम जारी है. आग लगने के बाद लोगों को दूर किया गया, उस दौरान काफी लोग ट्रेन के पास मौजूद थे.
Mumbai: Fire broke out in a coach of a train parked at Chhatrapati Shivaji Terminus (CST) railway yard, fire being doused pic.twitter.com/fjtWgrRxte
— ANI (@ANI) May 29, 2018
आपको बता दें कि रेलवे की तरफ से लगातार रेल हादसों को कम करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उसके बावजूद ट्रेनों का पटरियों से उतरना या फिर इस प्रकार के हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.