नवी मुंबई में ठगी का एक मामला सामने आया है जिसमें आरोपियों ने एक बुजुर्ग को पैसे डबल करने का झांसा देकर 31 लाख की चपत लगा दी. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नवी मुंबई पुलिस ने हाई रिटर्न की पेशकश करने वाली 'इंवेस्टमेंट स्कीम' का लालच देकर एक वरिष्ठ नागरिक से लगभग 31 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
अधिकारी ने बताया कि कोपरखैरणे में रहने वाले 66 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि कथित धोखेबाजों ने पहली बार नवंबर 2023 में उनसे संपर्क किया था. अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा, 'तब से वह (बुजुर्ग) नियमित रूप से उनके साथ (ठगों) बातचीत करते थे. ठगों ने बुजुर्ग को कई तरह की इंवेस्टमेंट स्कीम्स के बारे में बताया और 31.1 लाख रुपये का निवेश करने के लिए प्रेरित किया. ठग दावा करते थे कि 31 लाख के इंवेस्टमेंट के बदले उन्हें अच्छा रिटर्न मिलेगा'.
बुजुर्ग द्वारा कई बार संपर्क करने के बाद भी बदले में कोई पैसा नहीं मिलने पर साइबर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया. वह नौकरी से सेवानिवृत्त हैं. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत का संज्ञान लेते हुए छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और मामले में आगे की जांच जारी है. कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में 4.56 करोड़ रुपए की ठगी का शिकार होने वाले शख्स के 3.70 करोड़ रुपए बरामद कर लिए थे.
साइबर हेल्पलाइन पर दर्ज एक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस ने बैंक के नोडल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित किया और पैसे बरामद करने में सफलता पायी. मुंबई पुलिस के अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 4 जनवरी की है, जब जालसाजों ने पीड़ित शख्स से शेयर बाजार में निवेश के बदले अच्छे मुनाफे का लालच देकर 4.56 करोड़ रुपये ठग लिए. अधिकारी के मुताबिक पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी को लेकर तुरंत मुंबई अपराध शाखा के साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी सूचना दी.
अधिकारी के अनुसार, साइबर पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की और बैंक के नोडल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित किया.
इसके बाद पैसों के ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल किए गए अकाउंट में लेन-देन बंद कर 3.67 करोड़ रुपये बरामद कर लिए गए. अधिकारी ने बताया कि साल 2023 में पीड़ितों द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने के बाद मुंबई पुलिस साइबर फ्रॉर्ड के जरिए ठगे गए 26.48 करोड़ रुपये बरामद करने में कामयाब रही.