scorecardresearch
 

इंडिगो की लापरवाही..! नागपुर एयरपोर्ट पर बारिश में भीगे यात्री, बस में भी टपकता रहा पानी, Video वायरल

नागपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस से यात्रा करने वाले यात्रियों को बारिश के बीच बगैर एयरोब्रिज सुविधा के बस से टर्मिनल तक लाया गया, जिससे उन्हें भीगते हुए सफर करना पड़ा. हैरानी की बात यह रही कि जिस बस में यात्रियों को ले जाया गया, उसकी छत से पानी टपक रहा था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यात्रियों ने एयरलाइन व एयरपोर्ट प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X
बारिश के बीच नागपुर एयरपोर्ट का नजारा. (Screengrab)
बारिश के बीच नागपुर एयरपोर्ट का नजारा. (Screengrab)

एयरलाइंस की ओर से यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं, लेकिन हकीकत कभी-कभी चौंकाने वाली होती है. ऐसा ही मामला नागपुर एयरपोर्ट पर देखने को मिला, जहां मुंबई से नागपुर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 5147 के यात्रियों को भारी बारिश के बीच बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जानकारी के अनुसार, यह घटना 25 जून की है, जब नागपुर में तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान इंडिगो की फ्लाइट नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुई, लेकिन यात्रियों को एयरोब्रिज की सुविधा देने के बजाय बस से टर्मिनल तक ले जाया गया. इस बीच कई यात्री बारिश में भीगते हुए बस तक पहुंचे.

यहां देखें Video

बस में भी टपक रहा था पानी

स्थिति तब और गंभीर हो गई, जब यात्रियों ने देखा कि उन्हें ले जाने वाली बस की छत से भी पानी टपक रहा था. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आने के बाद इंडिगो एयरलाइंस और नागपुर एयरपोर्ट प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. यात्रियों ने आरोप लगाया कि बारिश के बावजूद एयरलाइंस ने एयरोब्रिज का उपयोग नहीं किया, जिससे सभी को परेशानी उठानी पड़ी. इस फ्लाइट में महाराष्ट्र सरकार के राज्यमंत्री आशीष जायसवाल और सावनेर के विधायक आशीष देशमुख भी सवार थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिना लगेज के पटना पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट, चेन्नई और बेंगलुरु से आए यात्रियों ने किया हंगामा

यात्रियों का कहना है कि इंडिगो एयरलाइंस की ओर से ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है. वे पहले भी कई बार खराब सुविधाओं और गैर-जिम्मेदार रवैये का अनुभव कर चुके हैं. भारी किराया वसूलने के बावजूद एयरलाइन मूलभूत सुविधाएं देने में विफल रही है. इस घटना के बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो एयरलाइंस से सुविधाओं में सुधार की मांग की है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए लोग इंडिगो की सुविधाओं को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement