पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ ने एक दोस्त ने अपने जिगरी दोस्त की गर्दन पर चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि मृतक सूरज उर्फ जंजीर कांबले अपने दोस्त पंकज पचपिंडे और अमरदीप उर्फ लाखन जोगदंड के साथ शराब पी रहा था. इस दौरान किसी बात पर सूरज ने पंकज और अमरदीप को मां-बहन की गाली दी. फिर इनके बीच विवाद बढ़ गया और दोनों ने सूरज की गर्दन पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी और लाश को कपड़े में लपेट कर नाले में फेंक दिया. इसके बाद दोनों अपने गांव फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
गाली देने पर दोस्तों ने दोस्त की हत्या
पुलिस ने बताया कि थेरगांव निवासी सूरज उर्फ जंजीर कांबले की पत्नी आरती ने 7 अक्टूबर को वाकड पुलिस स्टेशन में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपी को ढूंढने के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और मृतक के फोन की लोकेशन को ट्रेस किया. बावधन में एक नाले में उसकी लाश पड़ी मिली थी. जांच के दौरान पता चला कि उसने अपने दोस्तों के साथ शराब पी थी. इसके बाद दोनों को ढूंढा और उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया.
(रिपोर्ट- श्रीकृष्ण पांचाल)