मुंबई में MTNL कनेक्शन का वायर चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों तांबे की तार चुराने वाले गैंग के सदस्य बताए जाते हैं. गिरफ्तारों की पहचान अशोक शिंदे (43) और राजकुमार यादव (26) के रूप में की गई है. अशोक शिंदे पेशे से मजदूर है. वहीं राजकुमार यादव ड्राइवर का काम करता है. आजाद मैदान थाना की पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार किया है.
टेलीफोन एक्सचेंज के इस्तेमाल के लिए लगे 60 मीटर के तीन कॉपर पीयूसी केबल गायब होने की सूचना मिली थी. इसकी कीमत 2.16 लाख बताई गई थी. इसी मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है. डिटेक्शन अफसर एपीआई लीलाधर पाटिल ने बताया कि हमें केबल चोरी की शिकायत मिली थी. उसी दिन हमारे डिटेक्शन स्टाफ गश्त पर थे.
गश्ती के दौरान धराए चोर
घटना वाले दिन गश्ती दल को सुबह एक ऑटो को तेज गति से जाते देखा. जब रोकर उसकी तलाशी ली गई तो टीम को 28 मीटर केबल के 13 टुकड़े मिले. इसकी कीमत करीब एक लाख थी. इसके बाद गश्ती टीम ने दोनों लोगों को ऑटो और जब्त सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद दोनों के ऊपर तार चोरी का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया. बताया जाता है कि केबल चुराने वाले गैंग में और भी लोग शामिल हैं. अभी भी गैंग के सात सदस्य फरार हैं. पुलिस इनकी तलाशी में जुटी हुई है.