scorecardresearch
 

मुंबई में 'स्पेशल 26' जैसा कांड... क्राइम ब्रांच की रेड बताकर कैफे मालिक के घर में घुसे, 25 लाख लूटकर फरार

मुंबई में फिल्म ‘Special 26’ जैसी घटना सामने आई है. यहां छह बदमाश मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच बनकर एक मशहूर कैफे मालिक के घर में घुस गए और 25 लाख रुपये कैश लूटकर फरार हो गए. पीड़ित को कुछ संदेह हुआ तो नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचा और जानकारी ली तो पूरा मामला खुल गया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
X
क्राइम ब्रांच टीम बनकर घुसे और लूट ले गए 25 लाख.
क्राइम ब्रांच टीम बनकर घुसे और लूट ले गए 25 लाख.

Mumbai News: मुंबई में छह लोग खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक मशहूर कैफे मालिक के घर में घुस गए और 25 लाख रुपये लेकर फरार हो गए.  क्राइम ब्रांच से होने का दावा करने वाले छह लोग मुंबई के सायन इलाके में एक कैफे मालिक के घर में घुस गए. कथित तौर पर 25 लाख रुपये ले गए। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया है.

एजेंसी के अनुसार, शहर के माटुंगा इलाके में एक लोकप्रिय कैफे चलाने वाले शख्स ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को छह लोग सायन अस्पताल के पास घर पर आए और कहा कि वे मुंबई क्राइम ब्रांच से हैं. उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि हम चुनाव ड्यूटी पर हैं. जानकारी मिली है कि आपके घर में लोकसभा चुनाव के सिलसिले में पैसे रखे हैं.

यह भी पढ़ें: 'स्पेशल 26' की तर्ज पर लूट, बिजनेसमैन के ठिकाने पर फर्जी ED की रेड, 1.70 करोड़ का सोना और 25 लाख कैश बटोर ले गए

मुंबई में आम चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. इस पर कैफे मालिक ने कहा कि हमारे पास फूड बिजनेस के केवल 25 लाख रुपये कैश रखे हैं और इन पैसों का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. इसके बाद सभी छह आरोपियों ने वे 25 लाख रुपये ले लिए और कैफे मालिक को केस में फंसाने की धमकी देकर चले गए.

Advertisement

कैफे मालिक ने पुलिस स्टेशन में किया संपर्क, तब हुआ पूरे मामले का खुलासा

इसके बाद कैफे मालिक ने सायन पुलिस स्टेशन से संपर्क किया तो पता चला कि उनके घर पर कोई पुलिसकर्मी नहीं गया था. कैफे मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने छह में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि क्राइम में एक रिटायर्ड पुलिस कॉन्स्टेबल और परिवहन विभाग के कर्मचारियों के शामिल होने का संदेह है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement