scorecardresearch
 

स्टंट कर रहे लोगों को मुंबई पुलिस की वार्निंग-लॉकअप में जाएंगे, 3 अरेस्ट

मुंबई पुलिस ने स्टंट का वीडियो भी ट्वीट के साथ शेयर किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों लोगों को कोर्ट में पेश किया, जहां इन्हें चेतावनी देकर बेल पर छोड़ दिया गया. ये तीनों लड़के सड़क पर बॉलीवुड की एक मूवी की नकल उतार रहे थे. जबकि एक दूसरे कार पर बैठा शख्स इनका वीडियो बना रहा था.

Advertisement
X
कार पर स्टंट कर रहे 3 गिरफ्तार (फोटो-ani)
कार पर स्टंट कर रहे 3 गिरफ्तार (फोटो-ani)

चलती कार पर स्टंट कर रहे तीन लड़कों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन तीनों लड़कों का स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया. इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने एक मैसेज भी दिया है. पुलिस ने लिखा है कि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको रेड कार्पेट नहीं मिलेगा, बल्कि ऐसे हाई राइड्स के लिए आप लॉक अप में जाएंगे. मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया, "आप उनसे पूछिए जिन्होंने मुंबई के कार्टर रोड पर सिल्वर स्क्रीन का ये सीन क्रिएट करने की कोशिश की. खार पुलिस ने ऐसे तीन लोगों को आईपीसी की धारा 279, 336 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत गिरफ्तार किया है.

मुंबई पुलिस ने स्टंट का वीडियो भी ट्वीट के साथ शेयर किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों लोगों को कोर्ट में पेश किया, जहां इन्हें चेतावनी देकर बेल पर छोड़ दिया गया. ये तीनों लड़के सड़क पर बॉलीवुड की एक मूवी की नकल उतार रहे थे. जबकि एक दूसरे कार पर बैठा शख्स इनका वीडियो बना रहा था.

Advertisement

इस वीडियो में दिख रहा है कि तीन लोग कार की खिड़की से बाहर लटके हुए हैं. उन्होंने एक हाथ से कार के अंदर पकड़ रखा है जबकि उनके दूसरे हाथ में बोतल है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो लोगों के बीच गलत मैसेज जाने लगा, हम लोगों ने इनकी तलाश शुरू कर दी, वीडियो से हमें कार का नंबर पता चला इसके बाद हमने आरटीओ के दफ्तर से कार के मालिक के घर का पता लगाया. बाद में इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ये तीनों लोग गोवांदी इलाके रहने वाले हैं, ये लोग बांद्रा की ओर जा रहे थे. पुलिस ने इनकी पहचान मोहम्मद शेख, समीर साहीबोले और अनस शेख के रूप में की है. ये लोग सेकेंड ईयर के कॉलेज छात्र हैं.    

Advertisement
Advertisement