scorecardresearch
 

फीमेल फ्रेंड के साथ फ्लाइट से गोवा जा रहा धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, लालच देकर की थी ठगी 

मुंबई पुलिस ने सस्ते रेट पर महंगे फोन दिलाने का लालच देकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी एक फीमेल फ्रेंड के साथ पुणे से गोवा जाने वाली फ्लाइट में था, तभी पुलिस को उनकी लोकेशन के बारे में पता चला. इसके बाद सीआईएसएफ की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
फीमेल फ्रेंड के साथ फ्लाइट से गोवा जा रहा धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार. (फाइल फोटो)
फीमेल फ्रेंड के साथ फ्लाइट से गोवा जा रहा धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार. (फाइल फोटो)

मुलुंड पुलिस ने एक व्यक्ति को रियायती दरों पर आईफोन बेचने की पेशकश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी द्वारा धोखाधड़ी कर ली गई धनराशि को वसूल ली है और अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ शिकायत देते हुए पीड़ित ने बताया 9 जनवरी को एक व्यक्ति ने उसे फोन किया और सस्ते रेट पर आईफोन 14 प्रो बेचने की पेशकश की. फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम राजेंद्र कोहली बताया था, जबकि जांच में उनकी पहचान दूसरे नाम से हुई है.

आरोपी ने पीड़ित को आईफोन दिलाने के लिए बैंक खाते में 84 हजार रुपये जमा करा लिए थे, लेकिन लेनदेन पूरा होने के बाद आरोपी ने पीड़ित को फोन डिलीवर नहीं किया था, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया. 

'दोस्त के साथ जा रहा था गोवा'

आरोपी की खिलाफ शिकायत मिलने के बाद मुलुंड पुलिस उसकी तलाश शुरू कर दी थी. आरोपी के मोबाइल फोन से मिली लोकेशन से पता लगा कि वह अपनी एक महिला मित्र के साथ पुणे हवाई अड्डे पर गोवा जाने वाली फ्लाइट में बैठा था. 

Advertisement

फोन से मिली लोकेशन: पुलिस

आरोपी की लोकेशन की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सीआईएसएफ अधिकारियों से संपर्क किया, जिन्होंने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी की पहचान गणेश अशोक भालेराव के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement